लंदन, 30 नवम्बर (एएफपी) ।ब्रिटेन के मशहूर लंदन ब्रिज के निकट शुक्रवार को हुई चाकूबाजी में शामिल संदिग्ध 2012 में भी आतंकवादी गतिविधियों में संलिप्तत होने का दोषी पाया गया था।
गौरतलब है कि ब्रिटेन के मशहूर लंदन ब्रिज के निकट शुक्रवार को हुई चाकूबाजी की घटना में दो लोग मारे गए थे। वहीं स्कॉटलैंड यार्ड ने फर्जी विस्फोटक जैकेट पहने एक पुरुष संदिग्ध को घटनास्थल पर मार गिराने की पुष्टि की थी।
पुलिस ने संदिग्ध की पहचान 28 वर्षीय उस्मान खान के तौर पर की है। साथ ही उन्होंने कहा कि घटना में किसी और के शामिल होने की फिलहाल कोई आशंका नहीं है।
स्कॉटलैंड यार्ड के ‘हेड ऑफ काउंटर टेररिज्म पुलिसिंग’ के सहायक आयुक्त नील बसु ने बताया कि उसकी पहचान हो गई है। 2012 में उसे आतंकवादी गतिविधियों में संलिप्तत होने का दोषी पाया गया था और दिसम्बर 2018 में ही उसे जेल से रिहा किया गया ।
वहीं ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने एक बयान में कहा, ‘‘जांच जारी है। पुलिस पुष्टि कर सकती है कि यह एक आतंकवादी घटना है।’’
ब्रिटेन के आतंकवाद रोधी अधिकारियों ने जांच अपने हाथ में ले ली है और घटना को आतंकवादी घटना घोषित कर दिया गया है।
पुलिस ने ब्रिज की घेराबंदी कर रखी है।
लंदन ब्रिज उन इलाकों में से एक है जहां जून 2017 में आईएसआईएस के आतंकी हमले में 11 लोगों की जान गई थी।
द हेग शॉपिंग स्ट्रीट पर हुई चाकूबाजी में तीन नाबालिग घायल:
इधर दे हेग में शॉपिंग स्ट्रीट पर शुक्रवार को चाकूबाजी की घटना में तीन नाबालिग घायल हो गए हैं।
पुलिस ने बताया कि वह संदिग्ध पुरुष की तलाश कर रही है। घटना शहर के मध्य में एक ‘डिपोर्टमेंट स्टोर’ में हुई।
गौरतलब है कि यह घटना ब्रिटेन के मशहूर लंदन ब्रिज के निकट शुक्रवार को हुई चाकूबाजी की घटना के कुछ घंटे बाद हुई है।
दे हेग पुलिस ने ट्वीट किया , ‘‘ ग्रोटे मार्कटस्ट्राट में हुई घटना में घायल हुए तीनों लोग नाबालिग हैं। हम उनके परिवार के साथ सम्पर्क में हैं। ’’
पुलिस ने किसी भी घायल की उम्र नहीं बताई।
उन्होंने कहा, ‘‘ हम हमलावर की तलाश कर रहे हैं। गहन जांच जारी है। ’’
समाचार एजेंसी ‘एएनपी’ ने डच पुलिस की एक प्रवक्ता के हवाले से कहा कि हम अभी हर पहलू को ध्यान में रखते हुए मामले की जांच कर रहे हैं।
इस बीच, पुलिस ने बताया कि वे सांवले रंग के घुंघराले बाल वाले व्यक्ति को ढूंढ रही है, जिसकी उम्र 40 से 50 वर्ष के बीच है।
लंदन हमले में दो लोगों की मौत : पुलिस
लंदन मेट्रोमोलिटन पुलिस के आयुक्त क्रेसिडा दिक ने शुक्रवार को लंदन ब्रिज हमले में दो लोगों के मारे जाने की पुष्टि की।
इस हमले में दो लोगों की मौत के अलावा अन्य तीन घायल हुए हैं जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।
श्री दिक ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, “हमारे आतंकवाद रोधी जवान इस हमले में अपनी जान गंवाने वाले लोगों की पहचान कर मृतक के परिजनोें की सहायता करेंगे।”
उन्होंने कहा कि हमले के बाद लंदन में एहतियातन सुरक्षा बढ़ा दी गयी और तलाशी अभियान जारी है। श्री दिक ने कहा, “आने वाले दिनों में और भी पुलिस बल देखने को मिलेंगे और हर इलाके में सुरक्षा बल तैनात होंगे।”
उन्होंने कहा, “हम इस बात की तहकीकात कर रहे हैं और यह जानने की कोशिश कर रहे हैं कि यहां सही मायने में क्या हुआ था और इसमें किसी अन्य के शामिल होने की गुंजाइश है या नहीं। इसी कारण हमने हमले के बाद लंदन ब्रिज के क्षेत्र में तलाशी अभियान जारी रखा।”
लंदन के मेयर सादिक खान ने भी हमले में घायल हुए दो लोगों के मारे जाने की पुष्टि की है। उन्होंने कहा, “लंदन आतंकवाद से कभी नहीं उपजेगा, आतंकवाद कभी नहीं जीतेगा।”
इस बीच ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिश जॉनसन ने कहा कि मामले की जांच जारी है और जल्द ही लोगों को न्याय मिलेगा। उन्होंने कहा कि मेट्रोपोलिटियन पुलिस की जांच जारी है।
पुलिस ने इससे पहले बताया कि उन्होंने इस मामले में एक संदिग्ध को मार गिराया है।