ब्रिटेन बनने जा रहा है आतंकवाद का गढ़,लंदन ब्रिज हमले के मारे गए आतंकवादी की इच्छा सामने आई attacknews.in

लंदन 01 दिसंबर । इंग्लैंड की राजधानी लंदन के एक ब्रिज में चाकू से हमला करने वाला शख्स कश्मीर में एक आतंकवाद केंद्र स्थापित करना चाहता था ताकि ब्रिटिश आतंकवादियों की नई पीढ़ी वहां आतंकवाद फैला सके।

चाकू हमले को अंजाम देने वाला हमलावर बाद में पुलिस की गोली लगने से मारा गया। इससे पहले हमलावार ने दो लोगों की हत्या कर दी और कई अन्य को घायल कर दिया था।

आईएस ने लंदन ब्रिज हमले की ली जिम्मेदारी:

अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने लंदन हमले की जिम्मेदारी लेते हुए कहा है कि इसके एक लड़ाके ने इस हमले को अंजाम दिया था।

इस्लामिक स्टेट ने अपनी न्यूज एजेंसी अमाक में एक पोस्ट जारी करते हुए इस घटना को अंजाम देने का दावा किया है। इस पोस्ट को टेलीग्राम एप्प ने भी प्रकाशित किया है।

कुछ दिनों के लिए बंद रहेगा लंदन ब्रिज : मेयर

गत शनिवार को लंदन ब्रिज में चाकू के हमले के बाद फॉरेंसिक विभाग की जांच के कारण कुछ दिनों के लिए लंदन ब्रिज को बंद रखा जाएगा।

शहर के मेयर सादिक खान ने इसकी जानकारी दी।

लंदन ट्रांसपोर्ट सेवा ने कहा कि ब्रिज में दोनों तरफ की आवाजाही को हमले के कारण रोका गया है। इस हमले में एक व्यक्ति और महिला सहित दो लोगों की मौत हुई थी और तीन अन्य घायल हुए थे। घायलों में एक की हालात गंभीर बनी हुई है।

श्री सादिक ने लंदन ब्रिज का दौरा करने के बाद पत्रकारों से कहा कि लंदन ब्रिज कुछ समय के लिए बंद रहेगा।

इससे पहले लंदन पुलिस ने कहा था कि वह इस हमले को आतंकी हमले के रुप में देख रहे हैं। इस बीच हमलावर की पहचान उस्मान खान (28) के रुप में हुई है और वह पहले भी आतंकी गतिविध में शामिल होने के आरोप में पकड़ा जा चुका है।