Home / व्यक्तित्व / लोकसभा की कार्यवाही चलाने के लिए सदन के हेड मास्टर थे सोमनाथ चटर्जी Attack News
सोमनाथ चटर्जी

लोकसभा की कार्यवाही चलाने के लिए सदन के हेड मास्टर थे सोमनाथ चटर्जी Attack News

नयी दिल्ली, 13 अगस्त । लोकसभा अध्यक्ष के रूप में सदन की कार्यवाही सख्ती से चलाने के कारण सोमनाथ चटर्जी को ‘हेडमास्टर’ की उपाधि मिली थी और हंगामा करने वाले सदस्यों को उनकी डांट का अक्सर जिक्र किया जाता है और यह सार्वजनिक चर्चा का मुद्दा भी बना।

सदन की बैठक शुरू होने के कुछ मिनट के भीतर कार्यवाही स्थगित होने और कई बार भ्रमणकारी विदेशी प्रतिनिधिमंडलों के सामने स्थगन ने उन्हें बहुत शर्मिंदा किया।

माकपा की तरफ से दस बार लोकसभा सदस्य रहे चटर्जी 2004 से 2009 तक निचले सदन के स्पीकर रहे। उनका आज सुबह कोलकाता के निजी अस्पताल में निधन हो गया।

माकपा नेता ने 2010 में प्रकाशित अपनी आत्मकथा ‘‘कीपिंग द फेथ: मेम्वायर्स ऑफ ए पार्लियामेंटेरियन’’ में लिखा, ‘‘मेरे द्वारा नियमित समयावधि पर आसन से लगाई गई डांट भावपूर्ण हैं। इनसे मुझे ‘हेडमास्टर’ की उपाधि मिली, जिनसे मुझे तकलीफ नहीं हुई क्योंकि हेडमास्टर का पद सम्मानीय है।’’

उन्होंने अपनी पुस्तक में सदस्यों को डांट लगाने की कई घटनाओं का जिक्र किया।

उन्होंने कहा, ‘‘मैं सिर्फ इतना कह सकता हूं कि हम ज्यादा से ज्यादा दिखा रहे हैं कि हम लोकतंत्र के लायक नहीं हैं।’’

एक जगह उन्होंने कहा, ‘‘मैं जानता हूं कि आसन का इस सदन में कोई सम्मान नहीं है। हम इसके प्राधिकार को बहुत कम किया है। लोग हमें देख रहे हैं। हम अपने लिए और धन के लिए लड़ रहे हैं। मुझे लगता है कि लोग कहने लगेंगे कि ‘काम नहीं तो वेतन नहीं’।’’

जब सदस्य लोकसभा अध्यक्ष के आसन के पास आकर वापस जाने से इंकार कर देते तो चटर्जी उन्हें चेताकर कहते, ‘‘क्या आपको खुद पर शर्म नहीं आती? आप क्या कर रहे हैं? क्या यह संसद सदस्यों के व्यवहार का तरीका है? आपको यहां रहने का कोई हक नहीं।’’

उन्होंने यह भी जिक्र किया कि किस तरह विदेशी प्रतिनिधिमंडल भारत के सांसदों के व्यवहार से खुश नहीं था।

चटर्जी ने पुस्तक में लिखा कि भारत के दौरे पर आए स्वीडन के स्पीकर ने आशा जताई थी कि उनके सदस्य भारत के सदस्यों से नहीं सीखेंगे।

कई बार चटर्जी सांसदों से निपटते वक्त भावुक हो जाते थे। वह उनसे कहा करते थे, ‘‘अब अगर कोई सदस्य अपनी इच्छानुसार काम करना चाहता है तो न तो आसन की जरूरत है, न कामकाज की सूची की और ना ही नियमों की।’’

उनके संभवत: सबसे कठोर शब्द थे, ‘‘मुझे लगता है कि भारत की संसद अपने सबसे निचले स्तर पर पहुंच गई है। पूरा देश सांसदों को लेकर शर्मसार है।’attacknews.in

About Administrator Attack News

Dr.Sushil Sharma Admin/Editor

Check Also

शास्त्रीय संगीत सम्राट पंडित जसराज का पार्थिव शरीर मुंबई लाया गया, गुरुवार को राजकीय सम्मान के साथ होगा अंतिम संस्कार attacknews.in

मुंबई, 19 अगस्त । विश्व प्रसिद्ध शास्त्रीय संगीत सम्राट पंडित जसराज का पार्थिव शरीर बुधवार …

संगीत का मेवाती घराना हो गया सूना : आखिरी मजबूत स्तंभ संगीत मार्तंड पंडित जसराज ने अमेरिका में ली आखिरी सांस attacknews.in

नयी दिल्ली, 17 अगस्त । महान शास्त्रीय गायकJason पंडित जसराज का अमेरिका में दिल का …

अलविदा: महेन्द्र सिंह धोनी के सुनहरे कैरियर की कुछ सुर्खियां जो इतिहास में दर्ज हो गई attacknews.in

नयी दिल्ली, 16 अगस्त ।महेंद्र सिंह धोनी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया । …

राहत इंदौरी की दास्ताँ : एक फनकार,अनेक कलाकार बनकर गरीबी से उठा राहत उल्लाह कैसे बन गया सबका चहेता राहत इंदौरी attacknews.in

मुंबई, 11 अगस्त ।उर्दू शायरी को नया आयाम दिलाने वाले महशूर शायर और गीतकार राहत …

कोई अभी अभी वह जगह खाली कर गया जो केवल मुशायरे की थी,मुशायरा लूटने वाले शायर राहत इंदौरी का 70 वर्ष की आयु में निधन attacknews.in

इंदौर/नईदिल्ली , 11 अगस्त ।मध्यप्रदेश के इंदौर में 01 जनवरी 1950 को जन्मे जाने माने …