बैंगलुरू 20 मई। जेडीएस नेता एचडी कुमारस्वामी बुधवार को कर्नाटक के सीएम बनने जा रहे हैं। वहीं उनकी धर्मपत्नी अभिनेत्री राधिका कुमारस्वामी गूगल पर ट्रेंड करने लगी है। वजह है उनकी खूबसूरती। हम बता देते हैं कि, कर्नाटक के भावी मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेने जा रहे कुमारस्वामी की पत्नी राधिकाकुमारस्वामी कन्नड फिल्मों की मशहूर अदाकारा और फिल्म प्रोड्यूसर हैं।
कुमारस्वामी से 28 साल छोटी है राधिका:
कुमारस्वामी 58 साल के हैं जबकि राधिका महज 31 साल की हैं। साल 2005 में राधिका कुमारस्वामी के संपर्क में आईं और यहां से उनके करियर को भी चार चांद लगे। इसके बाद 2010 में खुद राधिका ने खुलासा किया कि उसने 2006 में जेडीएस के नेता एचडी कुमारस्वामी से शादी कर ली थी। दोनों की एक बेटी भी है। जिसका नाम शमिका कुमारस्वामी है।
2 साल ही चली थी पहली शादी
राधिका अपनी फिल्मों से ज्यादा अपने निजी रिश्तों को लेकर चर्चाओं में रही है। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि वर्ष 2000 में राधिका ने रतन कुमार से मंदिर में छिपकर शादी कर ली। इसके बाद 2002 में रतन कुमार ने राधिका के पिता के खिलाफ पुलिस में उसे अगवा करने की तहरीर भी दी, जिसमें बताया गया कि उसके पिता उसका करियर खत्म होने के डर से उसे अपने साथ ले गए।
इसके बाद राधिका की मां सामने आई और उन्होंने रतन कुमार पर आरोप लगाया कि उन्होंने उनकी बेटी से बहला-फुसलाकर शादी की है।
राधिका की मां ने यह खुलासा भी किया कि तब राधिका की उम्र महज 14 साल थी। हालांकि, ये शादी महज दो साल ही चल पाई और साल 2002 में रतन कुमार का हर्ट अटैक से निधन हो गया।
दोनों की दूसरी शादी
कुमारस्वामी और राधिका दोनों की यह दूसरी शादी है। इससे पहले कुमारस्वामी ने अनीता के साथ 1986 में शादी की थी। इस शादी से एक बेटा भी है जिसका नाम निखिल गौड़ा है। वहीं, राधिका की भी यह दूसरी शादी थी। उससे पहले 2002 तक उनके पति रतन कुमार थे।
राधिका ने अपने करियर में अब तक तकरीबन 32 फिल्मों में अभिनय किया है। राधिका ने कन्नड फिल्मों के अलावा कुछ तमिल फिल्मों में भी काम किया है। इसके अलावा अब वह फिल्में भी प्रोड्यूस करती हैं
14 साल की उम्र में शुरू हुआ था करियर
राधिका ने 2002 में कन्नड फिल्म ‘नीला मेघा शमा’से अपना डेब्यू किया था। अपनी पहली फिल्म के डेब्यू के वक्त राधिका नौंवी में पढ़ती थी। हालांकि उनकी पहली रिलीज फिल्म ‘नीनागागी’है, जिसमें वह विजय राघवेन्द्र के अपोजिट नजर आई थी।
चर्चित रहे हैं कुमारस्वामी:
कुमारस्वामी इससे पहले 3 फरवरी 2006 से 9 अक्टूबर 2007 तक मुख्यमंत्री का कार्यभार संभाल चुके हैं।
कुमारस्वामी का राजनीतिक ही नहीं निजी जीवन भी चर्चाओं का विषय रहा है.attacknews.in