Home / अंतराष्ट्रीय / कोरियाई नेता किम जोंग उन ने कर ली चीन की यात्रा और चीन को जानकारी ही नहीं Attack News
किम जोंग उन

कोरियाई नेता किम जोंग उन ने कर ली चीन की यात्रा और चीन को जानकारी ही नहीं Attack News

बीजिंग, 27 मार्च। चीन में इस बात की अटकलें जोरों पर हैं कि उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग-उन ने अचानक से देश की यात्रा की। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, ऐसा माना जा रहा है कि एक विशेष ट्रेन से उत्तर कोरियाई नेता यहां पहुंचे।

बहरहाल, चीन के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हुआ चुनयिंग ने मीडिया ब्रीफिंग में कहा कि उन्हें किम के चीन की यात्रा पर आने की रिपोर्टों के बारे में ‘‘इस समय कोई जानकारी नहीं है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘सही समय आने पर सूचना प्रकाशित की जाएगी।’’

अगर इस बात की पुष्टि हो जाती है तो अपने पिता की मृत्यु के बाद वर्ष 2011 में सत्ता में आने के बाद से यह किम की पहली विदेश यात्रा होगी।

जापान की क्योदो समाचार एजेंसी ने अज्ञात स्रोतों के हवाले से कहा कि सोमवार दोपहर को चीन की राजधानी बीजिंग में उत्तर कोरिया का कोई हाई प्रोफाइल नेता पहुंचा।

जापान के प्रसारणकर्ता निप्पॉन टीवी ने बीजिंग के एक स्टेशन पर एक ट्रेन की फुटेज दिखाई है। यह वैसी ही ट्रेन है जिससे किम के पिता किम जोंग इल विदेश यात्रा किया करते थे।

ऐसी भी रिपोर्टें है कि चीन-उत्तर कोरिया सीमा पर और एक गेस्टहाउस में भारी संख्या में सुरक्षाकर्मी मौजूद हैं। इस गेस्टहाउस में पहले भी उत्तर कोरियाई नेता ठहर चुके हैं।

हांगकांग के अखबार साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की एक खबर के मुताबिक, हालांकि इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि यह नेता किम हैं लेकिन सुरक्षा इंतजामों को देखकर ऐसा लग रहा है कि जरूर कोई बड़ा नेता है।

इतिहास पर गौर करें तो उत्तर कोरियाई नेता की चीन और अपने पड़ोसी देशों की यात्रा हमेशा गोपनीय रही है।

हाल ही में उत्तर कोरिया के परमाणु कार्यक्रम को लेकर कोरियाई प्रायद्वीप में तनाव बढ़ गया है।

चीन लंबे समय से उत्तर कोरिया का सहयोगी रहा है लेकिन चीन द्वारा संयुक्त राष्ट्र के प्रतिबंधों को लागू करने के बाद से दोनों देशों के रिश्तों में तनाव पैदा हो गया है। अमेरिका के दबाव के बाद चीन ने उत्तर कोरिया को तेल और कोयला जैसी जरूरी चीजों की आपूर्ति रोक दी थी।attacknews.in

About Administrator Attack News

Dr.Sushil Sharma Admin/Editor

Check Also

कोरोना वायरस के प्रसार पर अंकुश के लिए ब्रिटेन से आने वाली यात्री उड़ानों पर रोक लगाएगा हांगकांग; जो भी व्यक्ति ब्रिटेन में दो घंटे से अधिक समय रहा उसे विमानों में चढ़ने की अनुमति नहीं होगी attacknews.in

कोरोना वायरस के प्रसार पर अंकुश के लिए ब्रिटेन से आने वाली यात्री उड़ानों पर रोक लगाएगा हांगकांग; जो भी व्यक्ति ब्रिटेन में दो घंटे से अधिक समय रहा उसे विमानों में चढ़ने की अनुमति नहीं होगी

रूसी कंपनी रोसातोम ने भारत की कुडनकुलम परमाणु संयंत्र की पांचवीं इकाई का निर्माण शुरू किया attacknews.in

रूसी कंपनी रोसातोम ने भारत की कुडनकुलम परमाणु संयंत्र की पांचवीं इकाई का निर्माण शुरू किया

हांगकांग के एप्पल डेली अखबार के संपादकीय लेखक फंग वाई कोंग को राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरे में डालने के लिए विदेशी साठगांठ करने के संदेह पर किया गया गिरफ्तार attacknews.in

हांगकांग के एप्पल डेली अखबार के संपादकीय लेखक फंग वाई कोंग को राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरे में डालने के लिए विदेशी साठगांठ करने के संदेह पर किया गया गिरफ्तार

सऊदी अरब के पुरुष संरक्षकता कानूनों की खुलकर आलोचना करने वाली महिला अधिकार कार्यकर्ताओं समर बदावी और नसीमा अल-सदा – को जेल से रिहा किया,सुनाई गई थी 5 साल के कारावास की सजा attacknews.in

सऊदी अरब के पुरुष संरक्षकता कानूनों की खुलकर आलोचना करने वाली महिला अधिकार कार्यकर्ताओं समर बदावी और नसीमा अल-सदा - को जेल से रिहा किया,सुनाई गई थी 5 साल के कारावास की सजा

आज भी मनुष्य की औसत आयु 150 बरस जीवन की है;सबसे पुराना और अभी भी सबसे व्यापक रूप से इस्तेमाल किया जाने वाला तरीका”गोम्पर्ट्ज़ समीकरण” से जीवन प्रत्याशा और जीवनकाल की गणना की गयी attacknews.in

आज भी मनुष्य की औसत आयु 150 बरस जीवन की है;सबसे पुराना और अभी भी सबसे व्यापक रूप से इस्तेमाल किया जाने वाला तरीका"गोम्पर्ट्ज़ समीकरण" से जीवन प्रत्याशा और जीवनकाल की गणना की गयी