नयी दिल्ली, 31 जुलाई । पुलिस ने इंटरनेट पर चल रहे किकी चैलेंज को लेकर चिंता प्रकट करते हुए इससे युवाओं को दूर रहने को कहा है।
इस चैलेंज के दौरान चलती कार से बाहर निकलकर कनाडा के एक रैपर ड्रैक के गाने पर डांस का वीडियो बनाना होता है।
दिल्ली, उत्तरप्रदेश, मुंबई, बेंगलुरू और चंडीगढ़ पुलिस ने इस चुनौती से जुड़े खतरे को रेखांकित करते हुए परामर्श जारी किया है।
दिल्ली पुलिस ने एक तस्वीर ट्वीट कर आगाह किया है। इसमें सड़क पर डांस करता हुआ एक व्यक्ति नजर आता है और एक एंबुलेंस का भी दरवाजा खुला हुआ है। ट्वीट में कहा गया है, ‘‘ सड़क पर डांस करने से आपके लिए नया दरवाजा खुल सकता है।’’
चंडीगढ़ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशांक आनंद ने आज पीटीआई-भाषा को बताया, ‘‘युवाओं को किकी चैलेंज लेने से दूर रहना चाहिए। यह रोमांचक जरूर लगता है लेकिन यह बहुत खतरनाक है।’’
उन्होंने कहा कि इस तरह का डांस चैलेंज लेने में शामिल लोगों के खिलाफ पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी। एसएसपी ने कहा कि उल्लंघन करने वालों को चालान जारी किया जाएगा और गाड़ी जब्त कर ली जाएगी।
इससे पहले, उत्तरप्रदेश पुलिस ने भी ट्वीट के जरिए आगाह किया। उत्तरप्रदेश पुलिस ने ट्वीट किया, ‘‘प्रिय अभिभावक, चाहे किकी आपके बच्चे से प्यार करे या नहीं, हमें विश्वास है कि आप करते हैं ! इसलिए, कृपया जीवन में सभी चुनौतियों को छोड़कर अपने बच्चों के साथ खड़े रहें!’’
इंटरनेट पर अपलोड चैलेंज के कुछ वीडियो में दिखता है कि कुछ डांसर पोल से टकरा जाते हैं, कुछ गड्ढे में गिर जाते हैं तो कुछ कार से गिर जाते हैं। एक वीडियो में एक शख्स एक कार से टकरा जाता है।
मुंबई पुलिस ने 26 जुलाई को इस चैलेंज में शामिल होने के खिलाफ लोगों को आगाह किया था। बेंगलुरू में भी इस संबंध में चेतावनी जारी की गयी है।attacknews.in