अमृतसर 03 जून । पंजाब के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिक्रमजीत सिंह दुग्गल ने सोमवार को कहा कि पाकिस्तान में बैठे खालिस्तान लिब्रेशन फोर्स (केएलएफ) के आंतकवादी राज्य की शांति भंग करने की साजिशें रच रहे हैं।
आपरेशन ब्लू स्टार की बरसी से पहले रविवार को अमृतसर में राजासांसी के गांव कुकड़ांवाला में दो नौजवानों से मिले हैडग्रनेडों संबंधी जानकारी देते हुए श्री दुग्गल ने बताया कि पिछले चार से छह महीनों के भीतर बरामद हुए हथियारों और तस्करी के तार पाकिस्तान में बैठे केएलएफ के आंतकवादी हरप्रीत सिंह से जुड़ रहे हैं।
उन्होंने बताया कि जानकारी के मुताबिक हरप्रीत सिंह कई बार राज्य का दौरा कर चुका है।
विदेशी खालिस्तानियों पर लें सख्त संज्ञान:पंचानंद गिरी
श्री हिन्दू तख्त के धर्माधीश एवं जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर जगतगुरु पंचानंद गिरी महाराज और श्री हिन्दू तख्त के राष्ट्रीय प्रचारक तथा एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने पंजाब के मौजूदा पुलिस महानिदेशक दिनकर गुप्ता का इंग्लैंड में खालिस्तानियों कर ओर से किये गये विरोध को कायराना हरकत बताया।
सर्वश्री पंचानंद गिरी और शांडिल्य ने आज यहां संयुक्त रूप से जारी वयान में कहा कि अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चाहते है कि पंजाब में शांति रहे तो विदेश में बैठे खालिस्तानियों पर वह सख्त संज्ञान लें और विदेशों में बैठे खालिस्तानियों को गिरफ्तार करवाएं ।
उन्होंने कहा कि सिख फॉर जस्टिस द्वारा भारत के मोस्ट वांटेड आतंकी परमजीत सिंह पम्मा समेत खालिस्तानी समर्थकों की तरफ से इंग्लैंड में पंजाब पुलिस के डीजीपी दिनकर गुप्ता का विरोध करना बेहद ही कायराना एवं निंदनीय हरकत है। यह देश की एकता और अखंडता के लिए खतरनाक भी है जिसके लिए केंद्र सरकार को सख्त कदम उठाने होंगे ।
उन्होंने कहा अगर भारतीय जनता पार्टी नीत सरकार चाहती है कि देश की एकता और अखण्डता बनी रहे तो पम्मा व पन्नू जैसे आतंकियों को विदेश मंत्रालय की सहायता से गिरफ्तार कर भारत लाए ।
attacknews.in