Home / आतंकवाद / केरल का आतंकी गढ़ बना कन्नूर जिले के 6 और युवक सीरिया जाकर IS में शामिल हुए Attack News 

केरल का आतंकी गढ़ बना कन्नूर जिले के 6 और युवक सीरिया जाकर IS में शामिल हुए Attack News 

तिरूवनंतपुरम 5 नवम्बर । आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट से भारतीय युवकों के संबंधों के बारे में एक नई जानकारी सामने आई है। केरल पुलिस ने इस बात की पुष्टि की है कि कन्नूर जिले के 6 और युवकों ने आईएस का दामन थामा है। केरल पुलिस के मुताबिक आईएस के गढ़ माने जाने वाले सीरिया जाकर इन युवकों ने आतंकी संगठन को जॉइन किया है।

केरल पुलिस का यह भी दावा है कि ये सभी युवक केरल के एक संगठन पॉप्युलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के सक्रिय कार्यकर्ता थे। 25 अक्टूबर को कन्नूर में ही आईएस से संबंध होने के आरोप में 5 युवकों को हिरासत में लिया था। पीएफआई का नाम इससे पहले भी विवादों में रहा है।

एनआईए की विशेष अदालत ने 20 जनवरी 2016 को पाॅप्युुुुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के 21 कार्यकर्ताओं को आपराधिक साजिश रचने, शस्त्र और विस्फोटक पदार्थ रखने, सांप्रदायिक असंतोष को बढ़ावा देने और आतंकी शिविर आयोजित कर राष्ट्रीय अखंडता को हानि पहुंचाने का दोषी करार दिया था।attacknews

केरल का कन्नूर जिला आईएस से जुड़े संदिग्धों की वजह से पहले भी चर्चा में रहा है। 10 अक्टूबर को भी राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने कन्नूर जिले से ही 2013 में एक आतंकवादी शिविर चलाने के आरोप में एक शख्स को गिरफ्तार किया था। युवक की पहचान अजहरूद्दीन उर्फ अजहर (24 वर्ष) के रूप में हुई थी। यह गिरफ्तारी 23 अप्रैल 2013 के उस मामले में की गई थी जिसमें थनल फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा अपनी एक इमारत में गोपनीय रूप से प्रशिक्षण शिविर संचालित किया गया था और उसमें तलवार और विस्फोटक के इस्तेमाल का प्रशिक्षण दिया गया था।

एक चैनल के ऑपरेशन धर्मांतरण के बाद केंद्र सरकार हरकत में आ गई थी । मामले में चुप्पी तोड़ते हुए केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा था कि पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस मामले में एजेंसियां जमीन पर काम कर रही हैं।

इस विशेष बातचीत में केंद्रीय गृहमंत्री ने कहा था कि स्टिंग ऑपरेशन में धर्मांतरण के खुलासे के बाद कार्रवाई की गई है। उन्होंने कहा कि मामले के दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। केंद्र सरकार की ओर से पहली बार इस मामले में इतने उच्च स्तर से प्रतिक्रिया आई थी ।

माना जा रहा है कि अब सरकार जल्द ही पीएफआई और इसकी कट्टरपंथी चैरिटी पर जल्द बैन लगा सकती है।

इससे पहले ऑपरेशन धर्मांतरण को लेकर केंद्रीय गृह राज्यमंत्री हंसराज अहीर ने कहा कि कोई भी व्यक्ति धर्मांतरण बलपूर्वक नहीं करा सकता।

About Administrator Attack News

Dr.Sushil Sharma Admin/Editor

Check Also

लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादियों ने सोपोर के मुख्य चौक पर पुलिस की नाका पार्टी पर दिनदिहाड़े किया हमला,2 जवान शहीद,3 नागरिकों की मौत attacknews.in

बारामूला, 12 जून। उत्तरी कश्मीर के सोपोर में शनिवार को जम्मू-कश्मीर पुलिस पर आतंकवादी हमले …

जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर को उड़ाने की साजिश नाकाम:सुरक्षा बलों ने शक्तिशाली आईईडी का पता लगा और निष्क्रिय कर एक बड़ा विस्फोट होने से रोका attacknews.in

  श्रीनगर 05 जून । जम्मू-कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर में सुरक्षा बलों ने शनिवार …

संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट में पाकिस्तान और अफगानिस्तान अल-कायदा के कट्टर आतंकवादियो की पनाहगाह;संगठन का सरगना आयमन मोहम्मद रबी अल-जवाहिरी भी यही कहीं छिपा है attacknews.in

  संयुक्त राष्ट्र, पांच जून । संयुक्त राष्ट्र की एक रिपोर्ट के मुताबिक आतंकवादी संगठन …

पुलवामा जिले के त्राल में आतंकवादियों ने की भाजपा पार्षद की हत्या attacknews.in

  श्रीनगर 02 जून । केन्द्र शासित जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के त्राल में बुधवार …

उत्तर प्रदेश और देश के अन्य हिस्सों में आतंकवादी घटनाओं की साजिश रचने में हिजबुल मुजाहिदीन की सहायता करने वाले सहयोगियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल attacknews.in

नयी दिल्ली, 29 मई ।राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने उत्तर प्रदेश और देश के अन्य …