तिरूवनंतपुरम 5 नवम्बर । आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट से भारतीय युवकों के संबंधों के बारे में एक नई जानकारी सामने आई है। केरल पुलिस ने इस बात की पुष्टि की है कि कन्नूर जिले के 6 और युवकों ने आईएस का दामन थामा है। केरल पुलिस के मुताबिक आईएस के गढ़ माने जाने वाले सीरिया जाकर इन युवकों ने आतंकी संगठन को जॉइन किया है।
केरल पुलिस का यह भी दावा है कि ये सभी युवक केरल के एक संगठन पॉप्युलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के सक्रिय कार्यकर्ता थे। 25 अक्टूबर को कन्नूर में ही आईएस से संबंध होने के आरोप में 5 युवकों को हिरासत में लिया था। पीएफआई का नाम इससे पहले भी विवादों में रहा है।
एनआईए की विशेष अदालत ने 20 जनवरी 2016 को पाॅप्युुुुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के 21 कार्यकर्ताओं को आपराधिक साजिश रचने, शस्त्र और विस्फोटक पदार्थ रखने, सांप्रदायिक असंतोष को बढ़ावा देने और आतंकी शिविर आयोजित कर राष्ट्रीय अखंडता को हानि पहुंचाने का दोषी करार दिया था।attacknews
केरल का कन्नूर जिला आईएस से जुड़े संदिग्धों की वजह से पहले भी चर्चा में रहा है। 10 अक्टूबर को भी राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने कन्नूर जिले से ही 2013 में एक आतंकवादी शिविर चलाने के आरोप में एक शख्स को गिरफ्तार किया था। युवक की पहचान अजहरूद्दीन उर्फ अजहर (24 वर्ष) के रूप में हुई थी। यह गिरफ्तारी 23 अप्रैल 2013 के उस मामले में की गई थी जिसमें थनल फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा अपनी एक इमारत में गोपनीय रूप से प्रशिक्षण शिविर संचालित किया गया था और उसमें तलवार और विस्फोटक के इस्तेमाल का प्रशिक्षण दिया गया था।
एक चैनल के ऑपरेशन धर्मांतरण के बाद केंद्र सरकार हरकत में आ गई थी । मामले में चुप्पी तोड़ते हुए केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा था कि पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस मामले में एजेंसियां जमीन पर काम कर रही हैं।
इस विशेष बातचीत में केंद्रीय गृहमंत्री ने कहा था कि स्टिंग ऑपरेशन में धर्मांतरण के खुलासे के बाद कार्रवाई की गई है। उन्होंने कहा कि मामले के दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। केंद्र सरकार की ओर से पहली बार इस मामले में इतने उच्च स्तर से प्रतिक्रिया आई थी ।
माना जा रहा है कि अब सरकार जल्द ही पीएफआई और इसकी कट्टरपंथी चैरिटी पर जल्द बैन लगा सकती है।
इससे पहले ऑपरेशन धर्मांतरण को लेकर केंद्रीय गृह राज्यमंत्री हंसराज अहीर ने कहा कि कोई भी व्यक्ति धर्मांतरण बलपूर्वक नहीं करा सकता।