केरल में सोशल मीडिया पर शुरू हुआ नंगा खेल, यौन संतुष्टि के लिए पत्नियों की अदला-बदली का वाइफ स्वाइपिंग का पर्दाफाश, एक महिला की शिकायत पर गिरफ्तारियां attacknews.in

तिरुवनतंपुर 30 अप्रैल ।  यौन संतुष्टि के लिए पत्नियों की अदला-बदली करने के आरोप में चार व्यक्तियों को केरल पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

एक महिला द्वारा दी गई शिकायत पर पुलिस ने अपप्पुज जिले के कयमकलम शहर में चार लोगों को हिरासत में लिया है। नए लोगों के साथ सेक्स में भाग लेने के लिए पति के दबाव डालने से परेशान एक महिला ने पुलिस में इसकी शिकायत की।

गत कुछ समय से सोशल मीडिया के माध्यम से चल रहे इस मामले का पर्दाफाश होने से केरल में खलबली मची हुई है।

पुलिस के मुताबिक ‘वाइफ स्वाइपिंग’ का सिलसिला पिछले वर्ष मार्च में शुरू हुआ था।

पीड़ित महिला ने बताया कि उसके पति ने उसे सोशल मीडिया ऐप ‘शेयर चैट’ में परिचित हुए कालिकट निवासी अर्शद नामक व्यक्ति के साथ एकांत में वक्त बिताने के लिए प्रताड़ित किया था।

इसी शिकायत के आधार पर पुलिस ने पीड़ित महिला के पति के साथ कुल चार लोगों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 366 के तहत मामला दर्ज किय है। गिरफ्तार होने वालों में किरण, सीदी, उमेश और ब्लेसरिन शामिल हैं।

attacknews.in