श्रीनगर 4 जून। कश्मीर में प्रदर्शन के दौरान जान गंवाने वाले एक शख्स के रिश्तेदार ने अलगाववादी संगठन हुर्रियत कॉन्फ्रेंस की लीडरशिप पर सवाल खड़े किए हैं। इससे जुड़ा एक वीडियो सोमवार को वायरल हुआ।
इसमें नजर आ रहा है कि हुर्रियत नेताओं के सामने इस शख्स ने रुंधे गले से संगठन के नेता सैयद अली शाह गिलानी पर सड़कों पर लाशों की नुमाइश करवाने का आरोप लगाया। गिलानी पर सवाल उठाने वाला यह शख्स 24 वर्षीय कैसर के परिवार से जुड़ा था।
कैसर 1 जून को प्रदर्शन के दौरान सीआरपीएफ की जीप ने नीचे आ गया था। बाद में उसकी मौत हो गई थी।
बताया जा रहा है कि ये वीडियो उस समय का है, जब हुर्रियत नेता कैसर को शहीद के तौर पर श्रद्धांजलि देने और परिवार को सांत्वना देने उसके घर आए थे।
बता दें कि जम्मू-कश्मीर के नौहट्टा में शुक्रवार को विरोध प्रदर्शन के दौरान सीआरपीएफ के बख्तरबंद वाहन पर कश्मीरी युवकों द्वारा पत्थरबाजी की गई। इस दरम्यान 21 वर्षीय कैसर अहमद नाम का एक पत्थरबाज युवक सीआरपीएफ वाहन के नीचे आ गया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
घायल अहमद को शेर-ए-कश्मीर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (एसकेआईएमएस) में भर्ती कराया गया था लेकिन शनिवार तड़के उसने दम तोड़ दिया।
इस युवक की मौत के बाद दुखी एक कश्मीरी युवक ने हुर्रियत नेताओं पर मीटिंग के दौरान गुस्से का इजहार किया। यह कश्मीरी युवक ने मीटिंग के दौरान अलगाववादी हुर्रियत नेताओं से कड़े सवाल पूछे।
उसने हुर्रियत नेताओं की निंदा की और गिलानी पर पाखंडी होने का आरोप लगाया।
साथ ही कहा, गिलानी ने शब्बीर शाह की बेटी डीपीएस की छात्रा समा शब्बीर को रोल मॉडल बताया था। मैं उन्हें बधाई देता हूं वे यूथ के लिए, स्टूडेंट के लिए रोल मॉडल हैं। साथ ही उसने कहा- एक समय था मैं भी इस गिलानी साहब के साथ था। गिलानी साहब कहते थे आप अपने बच्चों को किसी मिशनरी स्कूल में मत भेजो।
गुस्साए युवक ने अपने नेताओं से सवाल किया, जो बंदा शहादत के बाद एक घंटे में सुपूर्द ए खाक होना चाहिए। उसका शव सड़क पर नुमाइश के लिए रखा गया। कैसर जिसे ये नहीं पता शहादत होता क्या है? ऐसे होते हैं आपके बच्चे। सिर्फ नारेबाजी होती है। एक जवाब दो, लीडरशिप क्या कर रही है? ऐसे लाखों लोग हैं जो अब हुर्रियत के नाम से डरते हैं।
घाटी में आतंकवादियों के साथ-साथ पत्थरबाज भी सुरक्षाबलों के लिए मुसीबत बने हुए हैं।
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा से हैरान कर देने वाला एक वीडियो सामने आया है।
इस वीडियो में स्थानीय लोग केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) वाहनों पर हमला करते हैं और ईंधन से भरे वाहन पर पत्थरों और बोतलों के साथ हमला कर रहे हैं। वीडियो में कुछ युवक वाहनों पर चढ़ने का भी प्रयास कर रहे हैं, वहीं कुछ वाहन पर पत्थर फेंक रहे हैं।attacknews.in