श्रीनगर 24 अप्रैल। जम्मू एवं कश्मीर के त्राल वन क्षेत्र में मंगलवार को हुई मुठभेड़ में सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली है। एनकाउंटर के दौरान सुरक्षा बलों ने सभी तीन आतंकवादियों को मार गिराया है। हालांकि, इस एनकाउंटर के दौरान सेना के दो जवान भी शहीद हो गए।
पुलिस सूत्रों ने कहा कि शहीद सुरक्षाकर्मियों में सेना का एक जवान और राज्य का एक पुलिसकर्मी शामिल है। त्राल के वनक्षेत्र लाम में आतंकवादियों के छिपे होने की जानकारी मिलने के बाद राष्ट्रीय राइफल्स (आरआर), राज्य पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) सहित सुरक्षाबलों ने संयुक्त रूप से एक अभियान शुरू किया।
42 राष्ट्रीय राइफल्स के सिपाही अजय कुमार मुठभेड़ में घायल हो गए। उन्होंने बाद में यहां के बादामी बाग सैन्य क्षेत्र में सेना के 92 बेस हॉस्पिटल में आखिरी सांस ली।
मुठभेड़ में घायल जम्मू एवं कश्मीर पुलिस के लतीफ गुजर ने भी बाद में दम तोड़ दिया।
घने वन क्षेत्र में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में तीन आतंकवादी शामिल थे। सुरक्षा बलों ने तीनों आतंकवादियों को मार गिराया है। फिलहाल, आतंकवादियों की पहचान नहीं हो पाई है।
इधर, जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर पाक की ओर से हुई फायरिंग का भारतीय सेना ने मंगलवार को मुंह तोड़ जवाब दिया।
भारतीय सेना की कार्रवाई में पाकिस्तान की एक चौकी तबाह हो गई और 5 पाकिस्तानी सैनिक भी मारे गए।
जम्मू-कश्मीर के पुंछ के मेंढर सेक्टर में सेना ने यह जवाबी कार्रवाई की।
सूत्रों ने बताया कि पाकिस्तान की ओर से बिना किसी उकसावे के लगातार फायरिंग हो रही थी। भारतीय सेना ने सीजफायर उल्लंघन का करारा जवाब दिया।
इस कार्रवाई में पाकिस्तान को बड़ा नुकसान हुआ और कम से कम 5 पाकिस्तानी मारे गए।
पाकिस्तान की एक चौकी भी तबाह हो गई है। उन्होंने बताया कि इस कार्रवाई में पाक अधिकृत कश्मीर के कई आम नागरिक भी घायल हुए हैं।attacknews.in