Home / आतंकवाद / सुंदरबानी में मुठभेड़ में आत्मघाती दस्ते के 4 आतंकवादियों को मार गिराया Attack News
इमेज

सुंदरबानी में मुठभेड़ में आत्मघाती दस्ते के 4 आतंकवादियों को मार गिराया Attack News

सुंदरबानी( जम्मू कश्मीर), 28 मार्च। जम्मू कश्मीर में राजौरी जिले के सुंदरबानी इलाके में सुरक्षा बलों के साथ आज दिन भर चली मुठभेड़ में चार आतंकवादी मारे गए। पुलिस ने यह जानकारी देते हुए बताया कि चारों आतंकवादी एक आत्मघाती दस्ते का हिस्सा थे।

आत्मघाती हमलावर करीब चार पांच दिन पहले नियंत्रण रेखा से भारतीय भूभाग में घुसे थे। इसके बाद सुरक्षा बलों ने इलाके में खोज अभियान चलाया था।

खोज अभियान के चलते प्राधिकारियों ने सुंदरबानी तहसील में शैक्षिक संस्थान बंद रखने का आदेश दिया था।

जम्मू क्षेत्र में इस साल यह दूसरी बड़ी आतंकी घटना है।

राजौरी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक युगल मन्हास ने बताया‘‘ सुरक्षा बलों ने आज सुंदरबानी इलाके में दिन भर चले एक समन्वित अभियान में चार फिदायीनों को मार गिराया।’’

जम्मू कश्मीर के पुलिस महानिदेशक( डीजीपी) एस पी वैद ने पुष्टि की‘‘ चारों आतंकवादी मुठभेड़ में मारे गए।’’

उन्होंने बताया कि मुठभेड़ के दौरान किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

नौशेरा– सुंदरबानी पट्टी में सुरक्षा बलों ने आज सुबह आतंकियों को रोका और मुठभेड़ शुरू हुई।

एसएसपी ने बताया कि चार दिन से सुंदरबानी के गांवों में खोज अभियान चल रहा था। बीती रात पुलिस, सेना और बीएसएफ के एक संयुक्त कॉलम ने सूचना के आधार पर एक सुरक्षा ठिकाने के समीप रावरिया तल्ला में खोज अभियान चलाया।

मन्हास ने बताया‘‘ झाड़ियों में छिपे आतंकियों ने आज सुबह तलाश दल पर गोलीबारी की। सुरक्षा बलों ने इलाके को घेरा। वहां और बलों को भेजा गया और मुठभेड़ शुरू हुई।’’

अधिकारी ने बताया कि दिन भर अभियान चला और फिदायीन गुट के चार आतंकी मारे गए। उनकी शिनाख्त अभी की जानी है।

एसएसपी ने कहा कि पुलिस को आतंकियों के विदेशी होने का संदेह है।‘‘ बड़ा हमला करने के लिए आतंकी गोला बारूद और हथियारों का जखीरा लिए हुए थे। उनके इरादे नाकाम कर दिए गए।’’

उन्होंने बताया कि सुरक्षा बलों ने मौके से आतंकियों के शव और हथियारों का जखीरा बरामद किया। डीआईजी राजौरी( पुंछ रेंज) डी के सलाठिया की निगरानी में अभियान चलाया गया।

मन्हास ने बताया कि हथियारों और गोलाबारूद से भरे तीन बैग सुंदरबानी में सीआरपीएफ के एक शिविर के बाहर से बरामद किए गए।

खबरों के अनुसार, एक सोदरा में सीआरपीएफ के एक शिविर के द्वार पर तैनात सुरक्षा गार्ड ने पास ही संदिग्ध गतिविधियां महसूस कीं और चेतावनी स्वरूप गोली चलाई तथा अपने अधिकारियों को सूचित किया।

मन्हास के अनुसार, फिर पुलिस और सुरक्षा बलों ने चार पांच दिनों से आतंकियों को पकड़ने के लिए खोज अभियान चलाया।

सीआरपीएफ के जनसंपर्क अधिकारी आशीष कुमार झा ने मीडिया की इन खबरों का खंडन किया कि आतंकियों ने सुंदरबानी में सीआरपीएफ के शिविर पर हमला किया।

खबरों के अनुसार, बीती रात दो आतंकी सुंदरबानी में बनपोरी-योगीनल्ला इलाके में एक मकान में घुसे और परिवार के लोगों को अपने लिए खाना पकाने को मजबूर किया।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आतंकवादी पुलिस को चकमा देने के लिए अपने छिपने की जगह लगातार बदल रहे थे।

मकान मालिक ने संवाददाताओं को बताया ‘‘बीती रात आठ बज कर करीब 50 मिनट पर आतंकवादी एक के रायफलें ले कर हमारे घर में घुसे और खाना तथा रूपयों की मांग की। हम डर गए थे। मेरी पत्नी तो बेहोश हो गई थी।’’

उन्होंने बताया ‘‘आतंकियों ने हमसे कहा कि वे एक बीएसएफ शिविर से आ रहे हैं।’’

जम्मू क्षेत्र में इस साल यह दूसरी बड़ी आतंकी घटना है।

दस फरवरी को आतंकियों के एक समूह ने सुंजवान सैन्य शिविर पर हमला कर पांच सैनिकों और एक नागरिक को मार डाला था। सुरक्षा बलों की जवाबी कार्रवाई में तीन आतंकी मारे गए थे।attacknews.in

About Administrator Attack News

Dr.Sushil Sharma Admin/Editor

Check Also

लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादियों ने सोपोर के मुख्य चौक पर पुलिस की नाका पार्टी पर दिनदिहाड़े किया हमला,2 जवान शहीद,3 नागरिकों की मौत attacknews.in

बारामूला, 12 जून। उत्तरी कश्मीर के सोपोर में शनिवार को जम्मू-कश्मीर पुलिस पर आतंकवादी हमले …

जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर को उड़ाने की साजिश नाकाम:सुरक्षा बलों ने शक्तिशाली आईईडी का पता लगा और निष्क्रिय कर एक बड़ा विस्फोट होने से रोका attacknews.in

  श्रीनगर 05 जून । जम्मू-कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर में सुरक्षा बलों ने शनिवार …

संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट में पाकिस्तान और अफगानिस्तान अल-कायदा के कट्टर आतंकवादियो की पनाहगाह;संगठन का सरगना आयमन मोहम्मद रबी अल-जवाहिरी भी यही कहीं छिपा है attacknews.in

  संयुक्त राष्ट्र, पांच जून । संयुक्त राष्ट्र की एक रिपोर्ट के मुताबिक आतंकवादी संगठन …

पुलवामा जिले के त्राल में आतंकवादियों ने की भाजपा पार्षद की हत्या attacknews.in

  श्रीनगर 02 जून । केन्द्र शासित जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के त्राल में बुधवार …

उत्तर प्रदेश और देश के अन्य हिस्सों में आतंकवादी घटनाओं की साजिश रचने में हिजबुल मुजाहिदीन की सहायता करने वाले सहयोगियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल attacknews.in

नयी दिल्ली, 29 मई ।राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने उत्तर प्रदेश और देश के अन्य …