नयी दिल्ली, 22 मार्च। प्रवर्तन निदेशालय( ईडी) ने आज कहा कि उसने कश्मीर घाटी में सक्रिय आतंकी संगठन लश्कर- ए- तैयबा के खिलाफ धनशोधन से जुड़ी अपनी जांच के सिलसिले में कथित तौर पर आतंकी वित्त पोषण से जुड़ी तीन लाख रुपये की नकदी जब्त की है।
केंद्रीय जांच एजेंसी ने कहा कि उसने यह धन जब्त कर लिया क्योंकि उसे पता चला कि भारतीय मुद्रा में मिला यह धन आतंकवाद के अपराध से जुड़ा था और इसे अब्दुल हमीद लोन के जरिये कट्टरपंथी आतंकी मोहम्मद हुसैन डार उर्फ राजू तक पहुंचाया जाना था।
प्रवर्तन निदेशालय ने एक बयान में कहा, ‘‘ जब्तधन का इस्तेमाल आतंकी गतिविधियों के लिए किया जाना था।’’
जम्मू- कश्मीर की सोपोर पुलिस द्वारा दिसंबर2009 में दर्ज करायी गयी प्राथमिकी के आधार पर एजेंसी ने धनशोधन निवारण अधिनियम( पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत आपराधिक मामला दर्ज किया था।
एजेंसी ने बताया कि कुछ आतंकियों के वहां इकट्ठा होने की सूचना मिलने पर इससे संबंधित अभियान शुरू किया गया था।attacknews.in