Home / आतंकवाद / कश्मीर में एनकाउन्टर समाप्त, 13 आतंकवादियों को मार गिराया, पंजाब,राजस्थान और उत्तरप्रदेश के जवान शहीद Attack News
सेना

कश्मीर में एनकाउन्टर समाप्त, 13 आतंकवादियों को मार गिराया, पंजाब,राजस्थान और उत्तरप्रदेश के जवान शहीद Attack News

श्रीनगर 1 अप्रैल। जम्मू -कश्मीर के तीन अलग-अलग जगहों पर रविवार को मुठभेड़ में सेना के तीन जवान शहीद हो गए हैं. इन घटनाओं में सेना ने 13 आतंकवादियों को मार गिराया है. रविवार सुबह अनंतनाग, कचदूरा और शोपियां में सुरक्षा बलों के साथ आतंकियों की मुठभेड़ हुई. मारे गए आतंकियों में हिजबुल का एक कमांडर भी शामिल है. वहीं चार आम नागरिकों की भी मौत हो गई है.

शहीद जवानों में राजस्थान के बीकानेर जिले के सोनागागर गोदार गांव के रहने वाले सिपाही हेतराम, उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले के नागरी गांव के रहने वाले गनर नीलेश सिंह और पंजाब के होशियारपुर जिले के सारियाना गांव के रहने वाले गनर अरविंदर कुमार शामिल हैं.

डीजीपी एसपी वैद ने शाम को ट्विटर पर जानकारी दी कि एनकाउंटर समाप्त हो चुका है. शोपियां से 2 और आतंकियों की बॉडी निकाली गई है, इस तरह जवानों ने कुल 13 आतंकियों को मार गिराया है. वैद ने आगे लिखा, “यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि एनकाउंटर वाली जगह पर स्टोन पेल्टिंग हुई जिसमें चार आम नागरिकों की भी मौत हो गई.”

भारतीय जवानों ने एक आतंकी को जिंदा पकड़ा है.

जम्मू-कश्मीर के डीजीपी एसपी वैद्य के मुताबिक, शोपियां में एनकाउंटर के दौरान सेना के तीन जवान शहीद हो गए हैं. अधिकारियों ने कहा कि इस अभियान से हिज्बुल मुजाहिदीन और लश्कर- ए- तैयबा जैसे आतंकवादी संगठनों को करारा झटका लगा है.

अवंतिपुरा के विक्टर फोर्स मुख्यालय में बुलाई गई प्रेस कांफ्रेंस में जम्मू- कश्मीर के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) एसपी वैद्य ने कहा कि कश्मीर घाटी में हाल में आतंकवादी समूहों के खिलाफ यह सबसे बड़ी कार्रवाई है.

अधिकारियों ने बताया कि शोपियां के काचदुरू में अभियान में सेना के तीन जवान शहीद हो गये. उन्होंने बताया कि मलबे से अब तक आतंकवादियों के तीन शव बरामद किये गये है.

अधिकारियों ने बताया कि काचदुरू में अभियान समाप्त हो गया है और सुरक्षाकर्मी कल फिर से मलबे में खोजबीन शुरू करेंगे.

प्रेस कॉन्फ्रेंस में डीजीपी ने एक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) के प्रयास का खासतौर पर जिक्र किया. दायलगाम मुठभेड़ के दौरान एसएसपी ने एक आतंकवादी को आत्मसमर्पण करने के लिए राजी किया. शीर्ष पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘ मैं दायलगाम मुठभेड़ का खास जिक्र करना चाहूंगा जहां हमारे एसएसपी ने एक विशेष प्रयास किया, जैसा दुनिया में कहीं भी सुनने को नहीं मिलता है.’’

डीजीपी ने कहा, ‘‘उन्होंने (एसएसपी ने) एक आतंकवादी के परिजन को फोन किया. उन्होंने उससे 30 मिनट तक बात की, ताकि उसे आत्मसमर्पण करने के लिए राजी किया जा सके.’’

उन्होंने कहा, ‘‘ दुर्भाग्यवश, उसने अपने परिजन की सलाह नहीं मानी. बातचीत के दौरान जिला एसएसपी ने उसे समझाने की कोशिश की. लेकिन उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी, जिसके बाद पुलिस के पास पलटवार करने के सिवाय और कोई चारा नहीं था. वह मारा गया. एक अन्य जीवित पकड़ा गया.’’

काचदुरू में चल रही मुठभेड़ पर डीजीपी ने कहा कि वहां चार- पांच आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना थी. हालांकि उन्होंने कहा कि वे मलबे के साफ होने के बाद ही सही तस्वीर बता पाएंगे. पुलिस प्रमुख ने बताया कि शोपियां जिले के द्रगाद में हुई मुठभेड़ में एक और काचदुरू में एक आम नागरिक की मौत हो गई.

काचदुरू में मुइभेड़ की जगह पर हिंसा भड़क उठी जिसमें 25 आम लोग पेलेट से जख्मी हुए जबकि छह अन्य को गोलियां लगी. डीजीपी ने कहा कि द्रगाद में हुई मुठभेड़ में मारे गए सभी सात आतंकवादी स्थानीय निवासी थे और उनके परिवारों ने उनके शव मांगे हैं.

सीआरपीएफ के महानिरीक्षक (आईजी) जुल्फीकार हसन ने बताया कि शोपियां में मुठभेड़ की जगह पर बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए. उन्होंने कहा, ‘‘ अभियान नहीं रुकेंगे और यदि उन्होंने आतंकवाद निरोधक अभियानों में जवानों पर पत्थर फेंकने बंद नहीं किए तो हमें सभी आक्रामक उपाय करने होंगे.’’

डीजीपी ने कहा कि नौजवानों को इस तरह मरते देखना दुखद है. वैद्य ने कहा, ‘‘ मैं सभी माता- पिता से अपील करता हूं कि वे अपने बच्चों से हिंसा छोड़कर राष्ट्र की मुख्यधारा में शामिल होने का अनुरोध करें.’’attacknews.in

About Administrator Attack News

Dr.Sushil Sharma Admin/Editor

Check Also

लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादियों ने सोपोर के मुख्य चौक पर पुलिस की नाका पार्टी पर दिनदिहाड़े किया हमला,2 जवान शहीद,3 नागरिकों की मौत attacknews.in

बारामूला, 12 जून। उत्तरी कश्मीर के सोपोर में शनिवार को जम्मू-कश्मीर पुलिस पर आतंकवादी हमले …

जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर को उड़ाने की साजिश नाकाम:सुरक्षा बलों ने शक्तिशाली आईईडी का पता लगा और निष्क्रिय कर एक बड़ा विस्फोट होने से रोका attacknews.in

  श्रीनगर 05 जून । जम्मू-कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर में सुरक्षा बलों ने शनिवार …

संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट में पाकिस्तान और अफगानिस्तान अल-कायदा के कट्टर आतंकवादियो की पनाहगाह;संगठन का सरगना आयमन मोहम्मद रबी अल-जवाहिरी भी यही कहीं छिपा है attacknews.in

  संयुक्त राष्ट्र, पांच जून । संयुक्त राष्ट्र की एक रिपोर्ट के मुताबिक आतंकवादी संगठन …

पुलवामा जिले के त्राल में आतंकवादियों ने की भाजपा पार्षद की हत्या attacknews.in

  श्रीनगर 02 जून । केन्द्र शासित जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के त्राल में बुधवार …

उत्तर प्रदेश और देश के अन्य हिस्सों में आतंकवादी घटनाओं की साजिश रचने में हिजबुल मुजाहिदीन की सहायता करने वाले सहयोगियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल attacknews.in

नयी दिल्ली, 29 मई ।राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने उत्तर प्रदेश और देश के अन्य …