श्रीनगर, 25 मार्च। मध्य कश्मीर के बडगाम जिले में सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में आज एक लश्कर- ए- तैयबा के आतंकवादी को मार गिराया।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि जिले के बीरवाह इलाके में अरिज़ल के खान मोहल्ला में आतंकवादियों के छुपे होने की सूचना मिली थी। इसके बाद सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी की और रात में खोज अभियान चलाया।
उन्होंने बताया कि सुरक्षा बल तलाश अभियान चला ही रहे थे कि एक आतंकवादी घर से भागने की कोशिश में बाहर निकलकर सुरक्षा कर्मियों पर अंधाधुंध गोलियां चलाने लगा।
उन्होंने बताया कि सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई कर एक आतंकी को ढेर कर दिया।
उन्होंने बताया कि मृत आतंकी की पहचान शहफात हुसैन वानी के तौर पर हुई है। वह उत्तर कश्मीर के बारामूला जिले के वगूरा इलाके का रहने वाला था।
अधिकारी ने बताया कि वानी अप्रैल2017 से लश्कर के साथ जुड़ा हुआ था।
उन्होंने बताया कि मुठभेड़ स्थल से हथियार, गोलाबारूद, मोबाइल फोन और तीन हजार रुपये नकद बरामद हुए हैं।
अधिकारी ने बताया कि जब आतंकवादी बच निकलने के लिए अंधाधुंध गोलीबारी कर रहा था तब गोली लगने से एक महिला जख्मी हो गई। उसके जांघ में गोली लगी है।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने महिला को अस्पताल पहुंचाया जहां उसकी हालत स्थिर है।
अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।attacknews.in