श्रीनगर 05 दिसंबर। दक्षिणी कश्मीर के कुलगाम जिले में सुरक्षा बलाें के साथ मुठभेड़ में मारे गये तीनों आतंकवादियों ने ही गत जुलाई में अमरनाथ यात्रा पर हमले को अंजाम दिया था।
पुलिस महानिदेशक एस पी वैद्य ने बताया कि श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर कल सुरक्षा बलों के साथ हुए मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गये।
मृत आतंकवादियों की पहचान मृत आतंकवादियों की पहचान फुरकन और अबू माविया के रूप में की गयी है जबकि एक अन्य स्थानीय आतंकवादी है।
जम्मू कश्मीर में कुलगाम जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ के दौरान लश्करे तैयबा का एक आतंकवादी जिंदा गिरफ्तार कर लिया गया और एक स्वयंभू डिवीजनल कमांडर समेत तीन आतंकवादी मारे गये।
पुलिस महानिदेशक एस पी वैद्य ने आज यहां बताया कि श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर कल दोपहर सुरक्षा बलों के साथ आतंकवादियों की भीषण मुठभेड़ उस समय शुरू हुई, जब बोनगाम के समीप सेना के एक काफिले पर आतंकवादियों ने हमला कर दिया।
हमले में सेना का एक जवान शहीद हो गया जबकि दो जवान और दो नागरिक घायल हो गये।attacknews.in