कश्मीर में अलगाववादी यासीन मलिक गिरफ्तार, मीरवाइज को किया नजरबंद Attack News 

श्रीनगर, 18 नवंबर। जम्मू कश्मीर में अलगाववादी नेता मोहम्मद यासीन मलिक को आज सुबह गिरफ्तार कर लिया गया और उदारवादी हुर्रियत
कांफ्रेंस(एचसी)के अध्यक्ष मीरवाइज मौलवी उमर फारूक को कल देर रात नजरबंद कर दिया गया।

कट्टरपंथी एचसी के अध्यक्ष सईद अली शाह गिलानी को कोई राहत नहीं मिली है और वह पिछले कई महीनों से नजरबंद हैं।attacknews

जम्मू कश्मीर लिबरेशन फ्रंट(जेकेएलएफ) के प्रवक्ता ने बताया कि सुरक्षा बलों की एक टीम ने मलिक को उनके मैसुमा स्थित आवास से सुबह गिरफ्तार किया और बाद में मलिक को श्रीनगर केंद्रीय जेल भेज दिया गया।