जम्मू, तीन अप्रैल। पाकिस्तानी सेना ने जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा के निकट अग्रिम चौकियों को निशाना बनाया एवं मोर्टार दागे जिसमें सेना का एक जवान शहीद हो गया और एक लेफ्टिनेंट सहित चार अन्य सैन्यकर्मी घायल हो गये।
सेना के एक अधिकारी ने बताया कि आज सुबह कृष्णा घाटी सेक्टर में पाकिस्तानी सेनाओं ने सीमा पार से गोलीबारी शुरू कर दी और यह दो घंटे से अधिक समय तक जारी रही जिसके कारण एक अधिकारी सहित पांच सैनिक घायल हो गये।
बाद में एक घायल सैनिक ने सेना अस्पताल में दम तोड़ दिया।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि घायल होने वालों में एक लेफ्टिनेंट और दो जूनियर कमीशन्ड अधिकारी शामिल हैं और इन्हें विशेष उपचार के लिए उधमपुर जिले में कमांड अस्पताल ले जाया गया है।
इससे पहले रक्षा प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल एनएन जोशी ने बताया कि पाकिस्तानी सेना ने सुबह सात बजे से छोटे, स्वचालित हथियारों से अंधाधुंध गोलीबारी की और मोर्टार दागे।
उन्होंने बताया, ‘‘ भारतीय सेना ने इसका मजबूती, प्रभावी और उचित तरीके से जवाब दिया।’’
यह लगातार तीसरा दिन है जब पाकिस्तानी सेनाओं ने संघर्ष विराम का उल्लंघन किया और पुंछ एवं राजौरी दोनों जिलों में अग्रिम चौकियों एवं गांवों को निशाना बनाया।
हालांकि, गोलीबारी के कारण नियंत्रण रेखा पार व्यापार पर किसी तरह का प्रभाव नहीं पड़ा। यह व्यापार पुंछ जिले के चकन दा बाग और बारामूला जिले में उरी सेक्टर के सलामबाद में एक सप्ताह में चार दिन मंगलवार से शुक्रवार के बीचहोता है ।
अधिकारी ने बताया कि दोनों तरफ से दर्जनों ट्रकों की सीमा पार आवाजाही हुई है।
हालिया मौतों के साथ ही इस साल नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान की गोलीबारी में मरने वालों की कुल संख्या बढ़ कर27 हो गयी है।
पाकिस्तानी सेना ने नियंत्रणरेखा और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर इस साल650 से अधिक बार संघर्ष विराम का उल्लंघन किया है।attacknews.in