श्रीनगर 30 अप्रैल। जम्मू कश्मीर में सैन्य बलों और आतंकियों के बीच बड़ी मुठभेड़ में सैन्य बलों ने एक खतरनाक आतंकी को मार गिराया है।
सोमवार को यहाँ के पुलवामा जिले के द्रावगाम इलाके में सैन्य बलों को कई बड़े आतंकवादियों के छिपे होने की खबर लगी थी जिसके बाद सैन्य बलों के सर्च अभियान चलाते हुए दो आतंकियों को मार गिराने में सफलता हासिल की है।
बतादें कि सोमवार को जम्मू कश्मीर के पुलवामा में सेना और पुलिस का संयुक्त आतंकियों के खिलाफ बड़ा अभियान चलाया था, यहाँ खुफिया जानकारी के बाद पुलवामा जिले के द्रावगाम इलाके में सैन्य बलों ने चारो ओर से घेर लिया जिसके बाद सैन्य बल और आतंकियों के बीच जबरदस्त फायरिंग शुरू हो गयी। वहीँ सैन्य बलों के आपरेशन में हिजबुल मुजाहिदीन के दो आतंकी मारे गये हैं जिसमें एक हिजबुल मुजाहिदीन का टॉप का कमांडर समीर टाइगर भी शामिल है।
सोमवार को सैन्य बलों को खुफिया जानकारी हाथ लगी थी कि यहाँ कई बड़े आतंकी छिपे हैं। जोकि किसे बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे।
रिपोर्ट के अनुसार यहाँ हिजबुल मुजाहिदीन के शीर्ष कमांडर समीर टाइगर भी यहीं छिपा हुआ है, जिसके बाद सैन्य बलों ने घेर लिया था। दोनों ओर से बड़ी फायरिंग के बीच जवानों ने दो आतंकियों को मार गिराया है। यह आपेरशन में सेना, एसओजी, सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस संयुक्त रूप से चला रही है।
सोमवार को आतंकियों की सूचना के बाद सैन्य बलों ने क्षेत्र को चारो ओर से घेर कर अभियान चलाया था वैसे ही आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी। आतंकियों की फायरिंग पर जवाबी कार्रवाई करते हुए सैन्य बलों ने दो के करीब आतंकियों को मार गिराया है। जिसमें एक हिजबुल मुजाहिदीन का टॉप का कमांडर कहा जाने वाला समीर टाइगर भी शामिल है।
मारा गया है आतंकी समीर टाइगर 2016 में हिज्बुल मुजाहिदीन में शामिल हुआ था। वह पुलवामा का ही रहने वाला है। आतंकी समीर कई बड़ी वारदातों में शामिल रहा है।attacknews.in