नयी दिल्ली,16 अक्टूबर । बाल उत्पीड़न एवं तस्करी के बारे में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से नोबल पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी द्वारा शुरू की गयी ‘भारत यात्रा’ आज यहां राष्ट्रपति भवन में आज समाप्त हो गयी।
बारह हजार किलोमीटर से अधिक की अपनी यात्रा में श्री सत्यार्थी ने 35 दिनों तक 22 राज्यों का भ्रमण किया।
उनके इस अभियान में कम से कम 300 लोग उनके साथ चल रहे थे।