जेट एयरवेज के विमान को बम से उड़ाने की धमकी के बाद अहमदाबाद में उतारना पड़ा Attack News 

नयी दिल्ली/अहमदाबाद 30 अक्टूबर । मुंबई से दिल्ली आ रहे जेट एयरवेज के एक विमान को बम से उड़ाने की धमकी वाला पत्र मिलने के बाद आज उसे आपात स्थिति में अहमदाबाद हवाई अड्डे पर उतारना पड़ा, जाँच के दौरान विमान में कुछ भी संदिग्ध नहीं पाया गया उसमें चालक दल के सदस्यों समेत 122 लोग सवार थे।

नागरिक उड्डयन मंत्री अशोक गजपति राजू ने कहा है कि इस धमकी भरे पत्र के लिए जिम्मेवार व्यक्ति की पहचान कर ली गयी है।

उन्होंने उसका नाम तत्काल ‘नो फ्लाई सूची’ में डालने की भी सलाह दी है।

attacknews.in