नयी दिल्ली, 10 जून । सरकार देशभर में फैले 3,600 जन औषिधि केंद्रों की आपूर्ति श्रृंखला को मजबूत करने का काम कर रही है ताकि सस्ती जेनेरिक दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की जा सके।
औषिधि विभाग में संयुक्त सचिव नवदीप रिनॉ ने बताया कि इन केंद्रों पर आपूर्ति को तेज करने के लिए सरकार की योजना दवाओं के गोदामों का निर्माण करने की है जो क्षेत्रीय केंद्र के तौर पर काम करेंगे।
आपूर्ति को बरकरार और पर्याप्त बनाए रखने के लिए तकनीकी तौर पर केद्रों और गोदामों को आपस में जोड़े जाने के प्रयास भी किए जा रहे हैं और स्टॉक की वास्तविक समय में जानकारी को भी रखा जा रहा है।
चालू वित्त वर्ष के दौरान इन केंद्रों पर बेची जाने वाली दवाओं की संख्या 1,000 करने की योजना है जो मौजूदा समय में करीब 750 है।
रिनॉ ने कहा, ‘‘हमारी पहली प्राथमिकता यह है कि कोई भी इन केंद्रों से खाली हाथ ना जाए। इन केंद्रों पर पर्याप्त मात्रा में समय पर दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए हम आपूर्ति श्रृंखला ढांचे को मजबूत बना रहे हैं।’’
सरकार गुड़गांव में पहले ही एक केंद्रीय गोदाम स्थापित कर चुकी है। उसकी योजना अगले कुछ महीनों में देशभर में पांच और क्षेत्रीय केंद्र स्थापित करने की है ताकि देशभर में किसी भी स्थान पर दवा कम ना हो सके।attacknews.in