श्रीनगर 22 अगस्त। पूरे देश में बकरीद के त्योहार मनाया गया लोग अमन और चेन के लिए दुआएं मांग रहे थे, वहीं जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में एक बार फिर स्थानीय पुलिस पर पत्थरबाजों ने जमकर पत्थरबाजी की। पत्थरबाज हाथ में ISIS के झंडे लिए धे और पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे।
पत्थरबाजों का जवाब देने के लिए पुलिस, सीआरपीएफ और सुरक्षा बल के जवानों ने आंसू गैस के गोले छोड़े. जानकारी के मुताबिक, ईद की नमाज के बाद ये हंगामा शुरू हुआ।
कड़ी सुरक्षा के बावजूद आतंकी संगठन अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे। कश्मीर के अलग-अलग हिस्सों में पत्थरबाजी की घटनाएं सामने आ रही हैं। कुलगाम में भी आतंकियों ने एक कांस्टेबल की हत्या कर दी।
इन हिंसक वारदातों को काबू में करने के लिए सुरक्षाबलों को आगे आना पड़ा और प्रदर्शनकारियों से इनकी मुठभेड़ हो गई।
दरअसल, आज सुबह से ही यहां कुछ नकाबपोश पाकिस्तान और इस्लामिक स्टेट के झंडे लहराते देखे गए।
अनंतनाग के मंडी इलाके में पत्थरबाजों ने सुरक्षाबलों पर जबरदस्त पत्थरबाजी की। जिसके बाद मुठभेड़ जारी है। अनंतनाग के अलावा श्रीनगर में भी जमकर पत्थरबाजी हुई । यहां ईदगाह के पास पत्थरबाजी शुरू हो गई थी।
कुलगाम के जाजरीपोरा में आतंकियों ने एक ट्रेनी पुलिस कांस्टेबल की हत्या कर दी। घटना के बाद पुलिस की ओर से तलाश अभियान जारी है।
पुलवामा में भाजपा नेता की हत्या, पुलिस जवान का गोलियों से छलनी शव मिला
पुलवामा में आतंकियों ने भाजपा के सक्रिय नेता शाबिर अहमद भट की बुधवार तड़के हत्या कर दी। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक उन्हें रात करीब 2:30 बजे घर में घुसकर गोली मारी गई। वहीं एक अन्य न्यूज एजेंसी ने पुलिस के हवाले से बताया कि उन्हें मंगलवार शाम अगवा किया गया था। बुधवार सुबह पुलिस और सेना को उनका क्षत-विक्षत शव मिला।
हाल ही में सरकार ने राज्य में नगरीय निकाय और पंचायत चुनावों का ऐलान किया है। इसके बाद हुई यह पहली राजनीतिक हत्या है। आतंकियों ने पिछले साल भी भाजपा नेता गौहर हुसैन भट (30) की गला रेतकर हत्या कर दी गई थी। उनका शव दक्षिण कश्मीर में शोपियां जिले के किलूरा में बरामद किया गया था। तब भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने हुसैन भट की हत्या पर दुख जताते हुए कहा था- आतंकी युवाओं को उनका बेहतर भविष्य चुनने से नहीं रोक सकते।
पुलिसकर्मी की हत्या,एक जवान शहीद
उधर, कुलगाम में भी आतंकियों ने बुधवार सुबह ईदगाह के बाहर एक पुलिसकर्मी की गोली मारकर हत्या कर दी। इससे पहले मंगलवार को राज्य के कुपवाड़ा जिले के काचलू में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में सेना का एक जवान शहीद हो गया। उनका नाम राम बाबू सहाय बताया गया। उधर, शोपियां में आतंकियों ने मंगलवार को ही पूर्व पुलिसकर्मी शकूर अहमद पर्रे को अगवा कर लिया। जिनकी तलाश की जा रही है।
श्रीनगर में फिर लहराए गए पाकिस्तान, लश्कर और ISIS के झंडे
श्रीनगर में एक बार फिर से पाकिस्तान समेत लश्कर और आईएसआईएस के झंडे लहराए गए। यह झंडे नौहाटा में जामा मस्जिद के पास रिहायशी मकानों पर लहराए गए हैं। ऐसा पहली बार नहीं हो रहा है कि जब राज्य में इस तरह की हरकत हो रही है। लगातार पिछले कुछ सप्ताह से यह सिलसिला बादस्तूर जारी है। इससे पहले अलगाववादी नेता आसिया अंद्राबी के नेतृत्व में हुर्रियत कॉन्फ्रेंस का महिला विंग दुख्तरान-ए- मिल्लत की सदस्यों ने पाकिस्तान के स्वतंत्रता दिवस के मौके पर यहां पाकिस्तानी झंडे फहराए थे।attacknews.in