जम्मू-कश्मीर के शोपियां में आतंकवादियों ने आईईडी विस्फोट किया,किसी के हताहत होने की काेई रिपोर्ट नहीं है और इसकी आवाज पूरे क्षेत्र में सुनाई पड़ी attacknews.in

श्रीनगर, 16 मई । जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में रविवार को आतंकवादियों ने आईईडी विस्फोट किया।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि आज सुबह शोपियां के तुरकावंगाम में सुरक्षा बलों के एक वाहन के समीप कम तीव्रता वाला आईईडी विस्फोट किया जिसके बाद क्षेत्र में भय का माहौल है।

सूत्रों ने बताया कि विस्फोट में किसी के हताहत होने की काेई रिपोर्ट नहीं है और इसकी आवाज पूरे क्षेत्र में सुनाई पड़ी।

उन्होंने बताया कि विस्फोट के लिए जिम्मेदार लोगों को पकड़ने के लिए क्षेत्र में अभियान शुरू किया गया है।

इससे एक दिन पहले शनिवार को पुलिस ने जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादियों के पास से एक शक्तिशाली आईईडी बरामद किया।

ये आतंकवादी जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में यह आईडी विस्फोट करने की योजना बना रहे थे।