श्रीनगर, 16 मई । जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में सुरक्षा बलों के तलाशी अभियान के दौरान आतंकवादियों के साथ गुरुवार तड़के मुठभेड़ में जैश के एक शीर्ष कमांडर सहित तीन आतंकवादी मारे गये और एक जवान शहीद हो गया। इस दौरान एक नागरिक की भी मौत हो गयी।
प्रशासन ने मुख्य पुलवामा शहर और आसपास के क्षेत्रों में कर्फ्यू जैसे प्रतिबंध लगा दिए हैं और एहतियात के तौर पर मोबाइल इंटरनेट सेवाओं को भी प्रतिबंधित कर दिया है।
वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलवामा के दालीपाेरा गांव में आतंकवादियों के छिपे हाेने की खुफिया सूचना मिलनेे के मिलने के बाद राष्ट्रीय रायफल्स केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) और जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान दस्ते ने एक तलाशी अभियान चलाया।
उन्हाेंने बताया कि जब सुरक्षा बल उस मकान के आसपास से लोगों को निकाल रहे थे तो आतंकवादियों ने उन पर गोलियां चलानी शुरू कर दी। इस गोलीबारी में सेना का एक जवान संदीप शहीद हो गया और एक नागरिक रईस डार की भी मौत हो गयी। सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की जिसमें जैश के शीर्ष कमांडर समेत तीन आतंकवादी मारे गये। उन तीनों के शव बरामद कर लिए गये हैं और मकान के भीतर से भारी मात्रा में हथियार एवं गोला-बारूद मिला है।
आतंकवादियों की पहचान नसीर पंड़ित निवासी करीमाबाद, पुलवामा, उमर मीर निवासी सोपियां और पाकिस्तान निवासी खालिद के तौर पर की गयी है।
पुलिस रिकार्ड के मुताबिक ये तीनों आतंकवादी जैश से जुड़े हुए थे और कश्मीर प्रशासन को आतंकवादी करतूतों तथा सुरक्षा बलों और अन्य संस्थानों पर हमला करने के मामले में इनकी तलाश थी।
सूत्रों ने बताया कि दक्षिण कश्मीर में आतंकवादियों के मारे जाने और नागरिक की मौत के बाद प्रशासन ने कर्फ्यू जैसे प्रतिबंध लगा दिए हैं।
attacknews.in