Home / आतंकवाद / जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी ठिकानों का भंड़ाफोड़, भारी मात्रा हथियार-गोलाबारूद बरामद,तस्करों और आतंकवादियों की भी गिरफ्तारी attacknews.in

जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी ठिकानों का भंड़ाफोड़, भारी मात्रा हथियार-गोलाबारूद बरामद,तस्करों और आतंकवादियों की भी गिरफ्तारी attacknews.in

जम्मू 22 जुलाई ।जम्मू-कश्मीर में राजौरी जिले के थानामंडी इलाके में सुरक्षा बलों ने संयुक्त अभियान चलाकर एक आतंकवादी ठिकाने का भंडाफोड़ किया और वहां से भारी मात्रा में हथियार और गोलाबारूद बरामद किए।

राजौरी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक चन्दन कोहली ने यहां बुधवार को बताया कि जम्मू- कश्मीर पुलिस और सेना ने थानामंडी के मनयाल इलाके में घेराबंदी और तलाश अभियान के दौरान एक आतंकवादी ठिकाने का भंडाफोड़ कर बड़ी सफलता हासिल की है।

उन्होंने बताया कि पुलिस को थानामंडी के मनयाल इलाके में एक पुराने आतंकवादी ठिकाने की मौजूदगी के बारे में सूचना मिली थी जिसके बाद मंगलवार देर शाम राजौरी पुलिस के विशेष अभियान समूह और राष्ट्रीय राइफल्स की टीमों ने घेराबंदी और तलाश अभियान शुरू किया।

श्री कोहली ने बताया कि सेना और पुलिस ने पूरे इलाके को घेर कर रखा था और आज तड़के तलाश अभियान शुरू किया जिसमें सुरक्षा बलों ने घनी झाड़ियों में आतंकवादी ठिकाने का पर्दाफाश किया।

उन्होंने बताया कि तलाश अभियान के दौरान आतंकवादी ठिकाने से एक पाईके राइफल, एक चीनी पिस्तौल, एक स्थानीय पिस्ताैल, एक एके मैगजीन, दो पिस्तौल मैगजीन्स, 168 पीका राउंड्स, 47 एके राउंडस, चार पिस्तौल राउंड्स, दो यूबीजीएल ग्रेनेड, एक दूरबीन, आठ गोलाबारूद बेल्ट, एक एंटीना और एक टेप रिकॉर्डर बरामद हुआ है।

श्री कोहली ने बताया कि इलाके में अब भी तालाश अभियान जारी है और एसडीपीओ थानामंडी सज्जाद खान के साथ थाना प्रभारी फरीद अहमद और राष्ट्रीय राइफल्स सेना अधिकारी अभियान की निगरानी कर रहे हैं।

कश्मीर से हेरोइन और चरस बरामद, तीन तस्कर गिरफ्तार

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने घाटी क्षेत्र से तीन तस्करों को गिरफ्तार कर 1.5 किलोग्राम हेरोइन और चरस बरामद की है।

पुलिस प्रवक्ता ने बुधवार को बताया कि शोपियां के थाना अधिकारी मुनीर अहमद की अगुआई में पुलिस गश्ती दल ने कांजीउलार में कल शाम को एक व्यक्ति को बैग के साथ संदिग्ध परिस्थितियों में घूमते देखा। उसके बैग की तलाशी में पुलिस को 1.5 किलोग्राम हेरोइन बरामद हुई है। गिरफ्तार तस्कर की पहचान कुलगाम निवासी परवेज अहमद गनी के रूप में हुई।

बडगाम से हिजबुल के तीन आतंकवादी गिरफ्तार

कल जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले में पुलिस ने मंगलवार को आतंकवादी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन के तीन आतंकवादियों को गिरफ्तार किया।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि खुफिया सूचना के आधार पर पुलिस, राष्ट्रीय राइफल और केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवानों ने बडगाम के पाखेरपोरा में संयुक्त चौकी स्थापित की।

उन्होंने बताया कि सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों के तीन साथियों को गिरफ्तार किया है। इन तीनों की पहचान मेहराजुद्दीन कुमार, ताहिर कुमार और साहिल हुर्रा के रूप में हुई है।

उन्होंने बताया कि उनके कब्जे से गोला बारूद के अलावा एके 47 के 20 कारतूस, दो डिटोनेटर और हिजबुल के 15 पोस्टर बरामद हुए।

उन्होंने कहा कि पिछले कुछ महीनों से क्षेत्र में सक्रिय यह समूह हिजबुल के सक्रिय आतंकवादियों को सामान पहुंचाने और आश्रय देने में संलिप्त था।

उन्होंने बताया कि इस संदर्भ में चरार-ए-शरीफ थाने में मामला दर्ज किया गया है और मामले की जांच की जा रही है।

About Administrator Attack News

Dr.Sushil Sharma Admin/Editor

Check Also

लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादियों ने सोपोर के मुख्य चौक पर पुलिस की नाका पार्टी पर दिनदिहाड़े किया हमला,2 जवान शहीद,3 नागरिकों की मौत attacknews.in

बारामूला, 12 जून। उत्तरी कश्मीर के सोपोर में शनिवार को जम्मू-कश्मीर पुलिस पर आतंकवादी हमले …

जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर को उड़ाने की साजिश नाकाम:सुरक्षा बलों ने शक्तिशाली आईईडी का पता लगा और निष्क्रिय कर एक बड़ा विस्फोट होने से रोका attacknews.in

  श्रीनगर 05 जून । जम्मू-कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर में सुरक्षा बलों ने शनिवार …

संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट में पाकिस्तान और अफगानिस्तान अल-कायदा के कट्टर आतंकवादियो की पनाहगाह;संगठन का सरगना आयमन मोहम्मद रबी अल-जवाहिरी भी यही कहीं छिपा है attacknews.in

  संयुक्त राष्ट्र, पांच जून । संयुक्त राष्ट्र की एक रिपोर्ट के मुताबिक आतंकवादी संगठन …

पुलवामा जिले के त्राल में आतंकवादियों ने की भाजपा पार्षद की हत्या attacknews.in

  श्रीनगर 02 जून । केन्द्र शासित जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के त्राल में बुधवार …

उत्तर प्रदेश और देश के अन्य हिस्सों में आतंकवादी घटनाओं की साजिश रचने में हिजबुल मुजाहिदीन की सहायता करने वाले सहयोगियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल attacknews.in

नयी दिल्ली, 29 मई ।राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने उत्तर प्रदेश और देश के अन्य …