श्रीनगर, एक जून ।जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले में सुरक्षा बलों ने मादक पदार्थ एवं आतंकी मॉडयूल माड्यूल का पर्दाफाश कर प्रतिबंधित जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) से जुड़े छह लोगों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने सोमवार को बताया कि ये सभी पाकिस्तान में रह रहे अपने आकाओं के साथ करीबी संपर्क में थे और मादक पदार्थें की तस्करी, हथियार पहुंचाने और जैश के आतंकवादियों को आर्थिक सहायता मुहैया कराने में शामिल थे।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पुख्ता जानकारी पर कार्रवाई करते हुए पुलिस, सेना और सीआरपीएफ की एक संयुक्त टीम ने इन्हें जिले के चंदूरा क्षेत्र से गिरफ्तार किया।
अधिकारी ने बताया, ‘ इन लोगों के पास से आपत्तिजनक सामग्री, हथियार, चीन में बनी एक पिस्तौल, एक हथगोला, एक किलोग्राम हेरोइन और 1,55,000 रुपये नकद जब्त किए गए।
उन्होंने कहा, ‘इस बरामदगी से मादक पदार्थों के तस्करों और आतंकवादियों के बीच के सबंध का पर्दाफाश हुआ।
जम्मू कश्मीर पुलिस ने सोमवार को इन जैश-ए-मोहम्मद आतंकवादियों के छह सहयोगियों को गिरफ्तार किया और उनके पास से हथियारों और गोला बारुद के साथ एक किलो हेरोइन बरामद किया।
बडगाम के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमोद नागपुरे ने कहा कि खुफिया सूचना के आधार पर पुलिस, राष्ट्रीय राइफल्स और केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) बडगाम के चाडूरा में आंतकवादियों के छह सहयोगियों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान करालपोडा निवासी मुदस्सिर फयाज, वाथूरा के शबीर गनई, कुपवाडा के सगीर अहमद पोस्वाल, शोपियां निवासी अस्साक भट और अर्शिद ठोकेर के रूप में हुई है जबकि छठवें आरोपी की पहचान सुरक्षा कारणों से उजागर नहीं की गयी है।
उनके पास से एक किलो हेरोइन के अलावा एक पिस्तौल मैगजीन, चार पिस्तौल राउंड्स, एक हथगोला सहित हथियार और गोला बारूद और एक लाख 55 हजार की नकदी बरामद की गई।
उन्होंने कहा कि उनकी गिरफ्तारी के साथ ही ड्रग्स डीलरों और आतंकवादियों के बीच संबंधों का भंडाफोड हुआ है।
इस संबंध में गैरकानूनी गतिविधियाँ (रोकथाम) अधिनियम और नारकोटिक ड्रग्स और साइकोट्रोपिक पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम के तहत चाडूरा पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी और जांच की जा रही है।
राजौरी में सेना ने घुसपैठ का प्रयास किया विफल
भारतीय सेना ने सोमवार को जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास भारी हथियारों से लैस तीन घुसपैठियों को सीमा के अंदर घुसने से रोककर घुसपैठ की कोशिश को विफल कर दिया।
आधिकारिक सूत्रों ने यहां बताया कि सेना ने कथित तौर पर घुसपैठ रोकने के लिए 28 मई को अभियान शुरू किया था और आज सुबह सेना के सतर्कता के कारण एलओसी पर घुसपैठ की कोशिश को विफल कर दिया।