जम्मू, 12 सितंबर । जम्मू कश्मीर के कठुआ जिले में गुरूवार को पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संगठन जैश ए मोहम्मद के तीन आतंकवादी गिरफ्तार किये गए हैं । पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इसकी जानकारी दी ।
जम्मू के पुलिस महानिरीक्षक मकेश सिंह ने बताया कि तलााशी के दौरान जम्मू पठानकोट राजमार्ग पर आज सुबह आठ बजे कार्डबोर्ड सामग्री से भरे ट्रक को रोका गया और उसमें से तीन आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया है । उन्होंने बताया कि उनके पास से हथियार एवं गोलाबारूद की भी बरामदगी की गयी है ।
कठुआ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीधर पाटिल ने कठुआ में संवाददाताओं को बताया, ‘‘आज हमने गुप्त सूचना के आधार पर एक ट्रक को लखनपुर में रोका और तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया ।’’
पाटिल ने बताया कि उनके पास से चार एके 56 राइफल, दो एके 47 राइफल, छह मैग्जीन और 180 गोलियां तथा 11 हजार रुपये नकदी बरामद की गयी है ।
उन्होंने बताया कि पकड़े गए तीनों आतंकवादी कश्मीर घाटी के रहने वाले हैं । यह ट्रक जावेद अहमद चला रहा था । इसका मालिक पुलवामा के गुलशनाबाद का सुहिल अहमद लाटू शामिल है ।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने पकड़े गए तीनों आतंकवादियों की पहचान कर ली है । उनकी पहचान उबैद उल इस्लाम, जहांगीर अहमद पारे और सबील अहमद बाबा के रूप में की गयी है । उबैद और सबील पुलवामा के अघलारा कंडी के रहने वाले हैं जबकि पारे बडगाम के चरार ए शरीफ का रहने वाला है ।
अधिकारी ने बताया कि ये तीनों अवैध रूप से पंजाब से हथियारों को लेकर कश्मीर जा रहे थे, इनकी मंशा घाटी में शांति व्यवस्था को भंग करने की थी।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा कि इन हथियारों और गोलियों की तस्करी संभवत: जैश ए मोहम्मद के माड्यूल के लिए की जा रही थी ताकि आतंकवादी गतिविधि को अंजाम दिया जा सके ।
उन्होंने बताया कि ऐसा माना जाता है कि इन संदिग्ध आतंकवादियों में से किसी ने अंतर्राष्ट्रीय सीमा पार से पठानकोट में बामियाल सीमा से होकर कश्मीर के लिए जमीनी कार्यकर्ताओं की मदद से घुसपैठ की थी ।
सूत्रों ने दावा किया कि आतंकवादी किसी बड़ी आतंकवादी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे थे ।
मामले की जांच के लिए पंजाब पुलिस ने भी विशेष अभियान समूह के एक ग्रुप को कठुआ भेजा है ।
Home / आतंकवाद / कश्मीर में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादियों की गिरफ्तारी और भारी मात्रा मे हथियार व गोला- बारूद बरामद attacknews.in
Tags Attack News
Check Also
लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादियों ने सोपोर के मुख्य चौक पर पुलिस की नाका पार्टी पर दिनदिहाड़े किया हमला,2 जवान शहीद,3 नागरिकों की मौत attacknews.in
बारामूला, 12 जून। उत्तरी कश्मीर के सोपोर में शनिवार को जम्मू-कश्मीर पुलिस पर आतंकवादी हमले …
जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर को उड़ाने की साजिश नाकाम:सुरक्षा बलों ने शक्तिशाली आईईडी का पता लगा और निष्क्रिय कर एक बड़ा विस्फोट होने से रोका attacknews.in
श्रीनगर 05 जून । जम्मू-कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर में सुरक्षा बलों ने शनिवार …
संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट में पाकिस्तान और अफगानिस्तान अल-कायदा के कट्टर आतंकवादियो की पनाहगाह;संगठन का सरगना आयमन मोहम्मद रबी अल-जवाहिरी भी यही कहीं छिपा है attacknews.in
संयुक्त राष्ट्र, पांच जून । संयुक्त राष्ट्र की एक रिपोर्ट के मुताबिक आतंकवादी संगठन …
पुलवामा जिले के त्राल में आतंकवादियों ने की भाजपा पार्षद की हत्या attacknews.in
श्रीनगर 02 जून । केन्द्र शासित जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के त्राल में बुधवार …
उत्तर प्रदेश और देश के अन्य हिस्सों में आतंकवादी घटनाओं की साजिश रचने में हिजबुल मुजाहिदीन की सहायता करने वाले सहयोगियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल attacknews.in
नयी दिल्ली, 29 मई ।राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने उत्तर प्रदेश और देश के अन्य …