श्रीनगर, 07 दिसंबर ।जम्मू-कश्मीर में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) को शनिवार को उस समय एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी जब हिज्बुल मुजाहिदीन के एक वांछित आतंकवादी ने आत्मसमर्पण कर दिया।
बीएसएफ के प्रवक्ता ने बताया कि हिज्बुल मुजाहिदीन के आतंकवादी ने कश्मीर फ्रंटियर के इंस्पेक्टर जनरल के समक्ष सुबह करीब नौ बजे आत्मसमर्पण किया। आतंकवादी की पहचान पुलवामा जिले में ब्राव बंदिना गांव निवासी मुज़फर अहमद के रूप में हुयी है।
आतंकवादियाें ने सोपोर-कुपवाड़ा मार्ग पर किया विस्फोट:
उधर जम्मू-कश्मीर में सोपोर-कुपवाड़ा मार्ग पर शनिवार को आतंकवादियों ने अत्याधुनिक उपकरणों (आईईडी) के इस्तेमाल से विस्फोट किया जिसके बाद कई घंटों के लिये यातायात रोक दिया गया है।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि सोपोर-कुपवाड़ा मार्ग पर गुदशाह में आतंकवादियों ने आईईडी से विस्फोट किया। विस्फोट से किसी भी तरह के जानमाल के नुकसान की रिपोर्ट नहीं है। उन्होंने कहा कि विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि इसकी आवाज पूरे इलाके में सुनी गयी। उन्होंने बताया कि विस्फोट के बाद यातायात बाधित है। क्षेत्र में घेराबंदी कर दी गयी है और बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया गया है।