Home / पर्यावरण / जम्मू-कश्मीर की प्रसिद्ध डल झील का मूल आकार घटा, घटते-घटते आकार 40 प्रतिशत हो गया Attack News
कश्मीर

जम्मू-कश्मीर की प्रसिद्ध डल झील का मूल आकार घटा, घटते-घटते आकार 40 प्रतिशत हो गया Attack News

श्रीनगर, दो अगस्त। प्रसिद्ध डल झील अपने मूल आकार से घटकर आधे से भी कम बस 40 फीसद रह गई है । अधिकारियों ने बताया कि जम्मू कश्मीर के राज्यपाल एन एन वोहरा ने इस जलस्रोत की समस्याओं का समाधान करने के लिए नौसेना और अन्य विशेषज्ञों को आमंत्रित किया है।

एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि राज्यपाल ने नौसेना प्रमुख एडमिरल सुनील लांबा से पिछले महीने उनकी जम्मू कश्मीर यात्रा के दौरान बातचीत की थी और उनसे उन विशेषज्ञों का नाम सुझाने का आग्रह किया था जो डल झील का और बाद में वुलर झील का भी मानक सर्वेक्षण कर सकें।

प्रवक्ता के अनुसार वोहरा ने अपने सलाहकार बी बी व्यास को ड्रेजिंग कोर्पोरेशन ऑफ इंडिया (डीसीआई) के प्रबंध निदेशक राजेश त्रिपाठी से संपर्क करने को भी कहा है।

प्रवक्ता के मुताबिक नौसेना प्रमुख ने कहा था कि पूर्व जलसर्वेक्षक वाइस एडमिरल एस के झा (सेवानिवृत) जम्मू कश्मीर सरकार को डल झील की समस्याओं से निबटने की योजना तैयार करने में मदद कर सकते हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘राज्य सरकार के अनुरोध पर वाइस एडमिरल झा (सेवानिवृत) और त्रिपाठी 30-31 जुलाई को श्रीनगर आए और उन्होंने समस्याओं की पहचान के लिए अलग सर्वेक्षण और आकलन किया। ’’

उन्होंने बताया कि राज्यपाल ने आज राजभवन में एक बैठक की जहां झा और त्रिपाठी ने अपना आकलन पेश किया।

उन्होंने कहा कि डीसीआई के प्रबंध निदेशक के आकलन के अनुसार डल झील का क्षेत्र 22 वर्ग किलोमीटर से घटकर करीब 10 वर्ग किलोमीटर रह गया है। उसके पानी की गुणवत्ता भी अशोधित सीवर और कचरे, अतिक्रमण आदि की वजह से घट गयी है। उसकी गहराई भी कम हो गयी है।

प्रवक्ता के अनुसार चर्चा के बाद तय किया गया है कि नौसेना प्रमुख से डल झील के बाथीमीट्रिक सर्वेक्षण के वास्ते मदद मांगी जाए ताकि यह तय किया जा सके कि इसका तलछट किस सीमा तक हटाया जाए।attacknews.in

About Administrator Attack News

Dr.Sushil Sharma Admin/Editor

Check Also

दिल्ली में मई में बारिश ने सभी रिकॉर्ड तोड़े;चक्रवाती तूफान ‘ताउते’ और पश्चिमी विक्षोभ के कारण बीते 24 घंटों में रिकॉर्ड 119.3 मिलीमीटर बारिश दर्ज attacknews.in

नयी दिल्ली, 20 मई । दिल्ली में चक्रवाती तूफान ‘ताउते’ और पश्चिमी विक्षोभ के कारण …

चक्रवात से मुंबई में बारिश का रिकॉर्ड टूटा: मई में 24 घंटे में अब तक की सबसे अधिक बारिश दर्ज की गई attacknews.in

मुंबई, 18 मई । मुंबई में चक्रवाती तूफान ताउते के कारण 230 मिलीमीटर बारिश हुई। …

चक्रवाती तूफान ‘ताउते’ ने और विकराल रूप लिया है और ‘विकराल चक्रवाती तूफान’ में तब्दील हुआ, 180-190 किलोमीटर प्रति घंटे रफ्तार से चली हवाएं 210 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने लगी attacknews.in

मुंबई/ दिल्ली, 17 मई । भारत मौसम विभाग (आईएमडी) ने सोमवार को बताया कि तूफान …

चक्रवाती तूफान पूर्व-मध्य सागर पर केंद्रित,अति तीव्र तूफ़ान में बदला अरब सागर का बवंडर ‘ताऊ ते’, गुजरात में भारी वर्षा की चेतावनी जारी;गृह मंत्री ने ‘ताउते’ से निपटने की तैयारियों की समीक्षा की attacknews.in

चक्रवाती तूफान ताउते पूर्व-मध्य सागर पर केंद्रित हैदराबाद/अहमदाबाद/मुंबई/नईदिल्ली 16 मई । चक्रवाती तूफान ताउते रविवार …

ओ री चिरैया कहां तू चली गई:अब भी उपयुक्त कदम नहीं उठाया तो गौरैया की बातें दादी नानी की कहानियों तक ही सीमित रह जायेंगी;पिछले 40 साल में गौरैया की संख्या में करीब 60 प्रतिशत की कमी आई attacknews.in

मेरठ/इटावा 21 मार्च । बढ़ती आबादी के दबाव में छोटे और पक्के मकानों ने गौरैया …