श्रीनगर 30 अगस्त । जम्मू- कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में रविवार सुबह सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकवादी मारे गये और पुलिस का एक सहायक उपनिरीक्षक (एएसआई) शहीद हो गया।
पुलिस महानिरीक्षक दिलबाग सिंह ने बताया कि मोटरसाइकिल सवार आतंकवादियों ने पंथाचौक पर शनिवार रात पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के एक संयुक्त दल पर हमला किया। इलाके को तुरंत चारो ओर से घेर लिया गया और तलाश अभियान शुरू कर दिया गया। सुरक्षा बल के जवान जब लक्षित क्षेत्र की ओर आगे बढ़ रहे थे तभी वहां छिपे हुए आतंकवादियों ने उन पर गोलियां चलानी शुरू कर दी। सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की जिसके साथ ही मुठभेड़ शुरू हो गयी। शुरुआत में एक आतंकवादी मारा गया और एएसआई बाबूराम गंभीर रूप से घायल हो गया। बाबू राम को तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गयी।
श्री सिंह ने बताया कि आतंकवादियों को समर्पण का मौका दिया गया और उनके अभिभावकों को भी उनसे हथियार डालने को कहने के लिए मुठभेड़ स्थल पर लाया गया। इन अभिभावकों का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर अपलोड किया गया , जिसमें वे आतंकवादियों को समर्पण करने के लिए गुहार लगा रहे हैं। उन्होंने कहा , “ हमने अपना एक बहादुर जवान खो दिया , लेकिन इसके बावजूद उन्हें समर्पण के लिए मौका दिया गया।
पुलिस महानिरीक्षक ने बताया कि सुबह फिर से मुठभेड़ शुरू हुई तथा दो और आतंकवादी मारे गये। तीनों आतंकवादियों की पहचान सकीन अहमद, अमर तारिक और जुबैर मजीद के रूप में की गयी है। मुठभेड़ स्थल से एक एके 47 राइफल और पिस्तौलें भी बरामद की गयी है।