Home / आतंकवाद / कश्मीर में पिछले छह महीनों के दौरान 128 आतंकवादियों का हुआ सफाया,पाकिस्तान ने कुपवाड़ा में की घुसपैठ की कोशिश और तंगधार तथा नौगाम सेक्टर में किया संघर्ष विराम का उल्लंघन attacknews.in

कश्मीर में पिछले छह महीनों के दौरान 128 आतंकवादियों का हुआ सफाया,पाकिस्तान ने कुपवाड़ा में की घुसपैठ की कोशिश और तंगधार तथा नौगाम सेक्टर में किया संघर्ष विराम का उल्लंघन attacknews.in

जम्मू/श्रीनगर 30 जून । जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) दिलबाग सिंह ने मंगलवार को कहा कि सुरक्षाबलों की ओर से प्रदेश में आक्रामक तरीके से आतंकवाद के खिलाफ अभियान चलाए जा रहे हैं और पिछले छह महीनों के दौरान विभिन्न अभियानों में 128 आतंकवादी मारे जा चुके हैं।

डीजीपी सिंह ने सीमावर्ती राजौरी और पुंछ जिलों का दौरा करने के समय पत्रकारों से कहा, “ प्रदेश में आक्रामक तरीके से आतंकवाद के खिलाफ अभियान चलाए जा रहे हैं और केवल इस माह में अब तक विभिन्न आतंकवादी संगठनों के 48 आतंकवादी मारे जा चुके हैं।”

अनंतनाग में मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए:

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में मंगलवार को सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने मंगलवार सुबह दक्षिण कश्मीर में अनंतनाग जिले के वाघमा में घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया था।

उन्होंने बताया कि इसी बीच आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी कर दी। सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई की, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई।

अधिकारी ने बताया कि अभी तक दो आतंकवादी मारे गए हैं।

उन्होंने बताया कि आतंकवादियों की पहचान की जा रही है और यह पता लगाया जा रहा है कि वे किस आतंकवादी संगठन से जुड़े हुए थे।

अनंतनाग के खुलचोहर इलाके में सोमवार को हुई मुठभेड़ में भी तीन आतंकवादी मारे गए थे।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि दो से तीन आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया सूचना के आधार पर राष्ट्रीय राइफल्स, केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल और जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह ने आज तड़के अनंतनाग में बिजबेहरा के वागामा गांव में संयुक्त घेराबंदी और तलाश अभियान शुरू किया।

सुरक्षा बलों ने गांव से बाहर निकलने के सभी मार्गों को सील करने के बाद लक्षित इलाके की ओर बढ़ना शुरू किया, तभी वहां छिपे हुए आतंकवादियों ने जवानों पर स्वचालित हथियारों से अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी। सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई में गोलियां चलाईं जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गयी।

उन्होंने बताया कि मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गये जिनकी पहचान नहीं की जा सकी है। अंतिम रिपोर्ट मिलने तक मुठभेड़ जारी थी।

आस-पास के इलाकों में किसी भी प्रकार के विरोध-प्रदर्शन को रोकने के लिए एहतियात के तौर पर अतिरिक्त सुरक्षाबलों को तैनात किया गया है।

इसके साथ ही जिले में पिछले 24 घंटों के दौरान दो मुठभेड़ों में पांच आतंकवादी मारे गये।

इससे पहले सोमवार को अनंतनाग के रानीपोरा में हुई मुठभेड़ में हिजबुल मुजाहिदीन का शीर्ष कमांडर और लश्कर ए तैयबा के दो आतंकवादी मारे गये थे। प्रशासन ने जिले में एहतियात के तौर पर मोबाइल इंटरनेट सेवाओं को आज दूसरे दिन भी बंद रखा।

पाकिस्तान ने तंगधार और नौगाम सेक्टर किया संघर्ष विराम उल्लंघन:

पाकिस्तानी सैनिकों ने जम्मू-कश्मीर के नौगाम और तंगधार सेक्टर में अग्रिम चौकियों और रिहायशी इलाकों में गोलीबारी कर एक बार फिर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया है।

रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता कर्नल राजेश कालिया ने मंगलवार को बताया कि पाकिस्तानी सैनिकों ने आज सुबह बारामूला जिले में नौगाम सेक्टर में संघर्ष विराम का उल्लंघन किया। पाकिस्तानी सैनिकों ने मोर्टार दागे और अन्य हथियारों से गोलीबारी की। उन्होंने बताया कि भारतीय सैनिक भी मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं।

सुरक्षा बलों ने कुपवाड़ा में घुसपैठ का प्रयास विफल किया:

सुरक्षा बलों ने सीमावर्ती कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा पर घुसपैठ के एक बड़े प्रयास को विफल कर दिया।

सेना के एक अधिकारी ने बताया कि कुपवाड़ा के पारकिन गली सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर तैनात सुरक्षा बलों ने सोमवार और मंगलवार की दरम्यानी रात दो समूहों में छह से आठ व्यक्तियों को संदिग्ध गतिविधियों में देखा। उन्होंने घुसपैठियों को ललकारते हुए समर्पण के लिए कहा लेकिन ऐसा न किये जाने पर सुरक्षा बलों ने गोलियां चलायी। दोनों तरफ से थोड़ी देर गोलीबारी हुई और इसी बीच घुसपैठिए अंधेरे का फायदा उठाते हुए वहां से भाग निकले।

About Administrator Attack News

Dr.Sushil Sharma Admin/Editor

Check Also

लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादियों ने सोपोर के मुख्य चौक पर पुलिस की नाका पार्टी पर दिनदिहाड़े किया हमला,2 जवान शहीद,3 नागरिकों की मौत attacknews.in

बारामूला, 12 जून। उत्तरी कश्मीर के सोपोर में शनिवार को जम्मू-कश्मीर पुलिस पर आतंकवादी हमले …

जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर को उड़ाने की साजिश नाकाम:सुरक्षा बलों ने शक्तिशाली आईईडी का पता लगा और निष्क्रिय कर एक बड़ा विस्फोट होने से रोका attacknews.in

  श्रीनगर 05 जून । जम्मू-कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर में सुरक्षा बलों ने शनिवार …

संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट में पाकिस्तान और अफगानिस्तान अल-कायदा के कट्टर आतंकवादियो की पनाहगाह;संगठन का सरगना आयमन मोहम्मद रबी अल-जवाहिरी भी यही कहीं छिपा है attacknews.in

  संयुक्त राष्ट्र, पांच जून । संयुक्त राष्ट्र की एक रिपोर्ट के मुताबिक आतंकवादी संगठन …

पुलवामा जिले के त्राल में आतंकवादियों ने की भाजपा पार्षद की हत्या attacknews.in

  श्रीनगर 02 जून । केन्द्र शासित जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के त्राल में बुधवार …

उत्तर प्रदेश और देश के अन्य हिस्सों में आतंकवादी घटनाओं की साजिश रचने में हिजबुल मुजाहिदीन की सहायता करने वाले सहयोगियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल attacknews.in

नयी दिल्ली, 29 मई ।राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने उत्तर प्रदेश और देश के अन्य …