श्रीनगर 26 मई।जम्मू कश्मीर में एक बार फिर से आतंकियों ने घुसपैठ की नाकाम कोशिश की। अधिकारियों के मुताबिक, पाकिस्तान से लगते वास्तविक नियंत्रण रेखा के पास शनिवार तड़के आतंकियों ने घुसपैठ की कोशिश की। लेकिन, भारतीय सुरक्षाबलों की कार्रवाई में पांच आतंकी वहीं पर ढेर हो गए।
सुरक्षाबलों का यह ऑपरेशन उत्तरी कश्मीर के सीमाई इलाके तंगधार में किया गया जो अभी भी चल रहा है।
रक्षा प्रवक्ता ने कहा- तड़के घुसपैठ का प्रयास कर रहे ये आतंकी सुरक्षाबलों की कार्रवाई में मारे गए हैं।
गौरतलब है कि एक दिन पहले ही सेनाध्यक्ष बिपिन रावत ने कहा कि जम्मू कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ संघर्षविराम को और बढ़ाया जा सकता है बशर्ते राज्य में शांति लगातार बनी रहे। लेकिन, आतंकियों की तरफ से ऐसा कुछ भी किया जाता है तो फिर उस पर दोबारा विचार किया जाएगा।
रावत ने यह भी कहा कि पाकिस्तान अगर वाकई में शांति के इच्छुक है तो उसे जम्मू कश्मीर में आतंकियों को भेजना बंद कर देना चाहिए।
जनरल रावत ने श्रीनगर से करीब 95 किलोमीटर दूर एक कार्यक्रम में कहा- “अगर पाकिस्तान वकई में शांति चाहता है तो हम यह चाहेंगे कि वह इस दिशा में अपना पहला कदम उठाए और आतंकियों की घुसपैठ को बंद करे। संघर्षविराम उल्लंघन ज्यादा आतंकियों की घुसपैठ में मदद करने के लिए की जाती है।”attacknews.in