जम्मू/श्रीनगर 22 अक्टूबर ।दक्षिणी कश्मीर के पुलवामा में मंगलवार शाम घेराबंदी एवं तलाश अभियान के दौरान सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकवादी मारे गये।
आधिकारिक सूत्रों ने यूनीवार्ता को बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया सूचना के आधार पर सेना, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल और पुलिस के विशेष अभियान समूह ने पुलवामा के कामगिनाग में संयुक्त अभियान छेड़ा था। सुरक्षा बल के जवान इलाके की घेराबंदी कर रहे थे , तभी आतंकवादियों ने स्वाचालित हथियारों से उन पर गोलीबारी शुरू कर दी। सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई में गोलियां चलायी। दोनों पक्षों के बीच मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े तीन आतंकवादी मारे गये। मुठभेड़ स्थल से हथियार और विस्फोटक भी बरामद किये गये हैं।
उन्होंने बताया कि मुठभेड़ समाप्त हो चुकी है , हालांकि तलाश अभियान जारी है।
पाकिस्तानी गोलीबारी में जेसीओ की मौत, दो घायल:
उधर पाकिस्तान ने संघर्षविराम का फिर उल्लंघन करते हुए मंगलवार को जम्मू कश्मीर के राजौरी और पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा पर गोलीबारी की, जिसमें एक जूनियर कमीशंड अधिकारी(जेसीओ) की मौत हो गयी और दो नागरिक घायल हो गये।
रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा से लगे नोवशेरा सेक्टर में शाम को पाकिस्तानी सैनिकों ने गोलीबारी की , जिसमें एक जेसीओ की मौत हो गयी । भारतीय सैनिकों ने भी जवाबी कार्रवाई में गोलियां चलायी।