जम्मू 24 अगस्त । केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के महानिदेशक आर आर भटनागर ने कहा है कि कश्मीर घाटी में कानून- व्यवस्था की समस्या से निपटने के लिए सुरक्षा एजेंसियों ने बेहतर तालमेल से काम करते हुए इस वर्ष जम्मू-कश्मीर में 140 आतंकवादियों को ढेर कर दिया है।
श्री भटनागर ने कहा, “ सीआरपीएफ और इसकी सहायक एजेंसियां कश्मीर घाटी आतंकवाद, कानून- व्यवस्था, पत्थरबाजी और हड़ताल समेत कई चुनौतियों का सामना बखूबी कर रही हैं।”
महानिदेशक ने गुरुवार को शहर के बाहरी इलाके में बल के परिवारों के लिए बनाये गए आवासों का उद्घाटन करने के बाद संवाददाताओं से कहा कि स्थिति से निपटने के लिए सुरक्षा बलों में बेहतर तालमेल है और इस वर्ष राज्य में 142 आतंकवादियों को ठिकाने लगाया जा चुका है।
उन्होंने कहा कि सीआरपीएफ कानून- व्यवस्था की स्थिति से निपटने के लिए घातक हथियारों का इस्तेमाल नहीं कर रही है। आतंकवादी सीमा से घुसपैठ का प्रयास कर रहे हैं और सुरक्षा बल उन पर हावी हैं और आतंकवाद निरोधक अभियान को सफलतापूर्वक ढंग से चलाया जा रहा है।
पुलिसकर्मियों पर हमलों के संबंध में महानिदेशक ने कहा,“ आतंकवादी हताशा में पुलिसकर्मियों और अन्य सुरक्षा बलों पर हमले कर रहे हैं। यह कायराना काम है। वह ऐसा कर लोगों में भय फैलाना चाहते हैं लेकिन बलों को उनसे बखूबी निपटना आता है और वह अपने काम को बेहतर तरीके से अंजाम दे रही हैं।attacknews.in