नयी दिल्ली , 26 मई । नगरोटा में सेना के एक शिविर पर 2016 में हुए आतंकवादी हमले के सिलसिले में एनआईए ने जैश ए मोहम्मद के कथित आतंकवादी मुनीर उल हसन कादरी को आज जम्मू – कश्मीर पुलिस की हिरासत से अपनी हिरासत में लिया। हमले में दो अधिकारियों सहित सात जवान शहीद हो गए थे।
कादरी ने जांचकर्ताओं को विभिन्न आतंकवादी मॉड्यूल में अपनी भूमिका के बारे में बताया था , जिसमें नगरोटा हमले में शामिल समूह के बारे में भी जानकारी थी ।
एनआईए के एक प्रवक्ता ने जम्मू – कश्मीर पुलिस की भूमिका की प्रशंसा करते हुए कहा कि उत्तर कश्मीर के लोलाब के रहने वाले कादरी को 29 नवम्बर 2016 को सेना के शिविर पर आतंकवादी हमले में कथित संलिप्तता के लिए गिरफ्तार किया गया था , जिसमें सेना के सात जवान शहीद हो गए थे और तीन अन्य जख्मी हो गए थे।
उन्होंने कहा कि अभियान में तीन पाकिस्तानी आतंकवादी मारे गए थे और भारी मात्रा में गोला – बारूद , विस्फोटक आदि उनसे बरामद हुआ था।
प्रवक्ता ने कहा कि आरोपी से प्रारंभिक पूछताछ में पता चला कि पाकिस्तान में हुए सुनियोजित षड्यंत्र के तहत प्रतिबंधित संगठन जैश ए मोहम्मद ने हमले को अंजाम दिया।attacknews.in