Home / आतंकवाद / इस्लामिक प्रचारक जाकिर नाईक का फाउंडेशन मुंबई में चलता है दाऊद इब्राहीम के इलाके में Attack News
जाकिर नाईक

इस्लामिक प्रचारक जाकिर नाईक का फाउंडेशन मुंबई में चलता है दाऊद इब्राहीम के इलाके में Attack News

नईदिल्ली 4 जुलाई। इस्लामिक धर्म गुरू डाक्टर जाकिर नाईक ने भारत लौटने की खबर का खंडन किया है। वह अपने विवादास्पद विचारों और भाषणों की वजह से चर्चा में रहे। 2016 में वह सुर्खियों में तब आ गए जब कि ढाका आतंकी हमले में शामिल दो आतंकवादी को उनके भाषणों से प्रेरित बताया गया। इसके बाद जुलाई 2016 में वह भारत छोड़कर चले गए । मुंबई के रहने वाले जाकिर पीस टीवी पर इस्लाम पर भाषण देते हैं और दुनियाभर में उनके समर्थक हैं।

जाकिर इस्लाम पर भाषण देने के अलावा मुंबई में इस्लामिक रिसर्च फाउंडेशन भी चलाते हैं। उन्होंने इसकी स्थापना वर्ष 1991 में की थी। इसके वह संस्थापक और अध्यक्ष हैं और उनकी पत्नी फरहत नाईक फाउंडेशन में महिलाओं के लिए काम करती हैं।

मुंबई के जिस इलाके में उनका फाउंडेशन चलता है वह इलाका अंडरवल्र्ड डॉन दाऊद इब्राहिम का माना है। यह इलाका डोंगरी के नाम जाना जाता है। दक्षिण-मध्य मुंबई के डोंगरी में दाऊद के अलावा हाजी मस्तान, करीम लाला, छोटा शकील, अरुण गवली और रमा नाईक जैसे अंडरवर्ल्ड डॉनों का भी इलाका रहा है।

जाकिर अपने इस फाउंडेशन के जरिए जहां इस्लामिक धर्म का प्रचार करते हैं वहीं उनके इस फाउंडेशन के लिए दुनियाभर से डोनेशन भी आते हैं। डोनेशन की राशि फाउंडेशन के नाम से डेवलपमेंट क्रेडिट बैंक में खुले खाते में जमा होता है। यह फाउंडेशन गरीब मुस्लिम छात्रों को स्कॉलरशिप देता है और नौकरियां भी दिलाता है। जाकिर इस्लाम पर भाषण देने के साथ कुरान की प्रति भी बांटते हैं।

कौन है जाकिर नाईक

जाकिर नाईक का जन्म मुंबई के डोंगरी इलाके में 18 अक्तूबर 1965 में हुआ। मुंबई के टोपीवाला नेशनल मेडिकल कालेज से एमबीबीएस डिग्री ली। इसी इलाके में दवा की दुकान खोली। लेकिन इसमें सफलता नहीं मिलने के बाद इस्लामिक रिसर्च फाउंडेशन की स्थापना की । पीस टीवी पर इस्लाम धर्म पर अंग्रेजी में भाषण देते हैं। पीस टीवी बांग्ला और उर्दू में भी शुरू किया है। वर्ष 2010 से लंदन और कनाडा में उनके प्रवेश पर पाबंदी है।

वर्ष 2008 में कानपुर, इलाहाबाद और लखनऊ में भी सभाओं को सम्बोधित किया था। मुंबई के सोमैया ग्राउंड में भी दस दिनों का पीस कांफ्रेंस किया था जिसमें दुनियाभर के इस्लामिक धर्म गुरुओं ने भाषण किया था। जाकिर के समर्थकों में दुनियाभर के मुस्लिम हैं। जाकिर अपने भाषण देते समय धार्मिक गुरू की पारंपरिक पोशाक के बदले टाई और सूट पहने रहते हैं।

मुंबई और हैदराबाद के भी आईएस मॉड्यूल प्रभावित हैं जाकिर से

जाकिर से ढाका के आतंकी हमले के दो आतंकी ही प्रभावित नहीं हैं बल्कि मुंबई के मालवणी के रहने वाले आईएस मॉड्यूल अयाज सुल्तान और हैदराबाद के आईएस प्रमुख इब्राहिम यजदानी भी जाकिर से प्रभावित हैं। इनके अलावा मुंबई लोकल बम धमाके का आरोपी राहिल शेख भी जाकिर से प्रभावित था। इब्राहिम ने तो जांच एजंसी एनआईए को पूछताछ में खुलासा किया कि वह वर्ष 2010 में जाकिर के 10 दिनों के कैंप में बतौर कार्यकर्ता काम किया था।attacknews.in

About Administrator Attack News

Dr.Sushil Sharma Admin/Editor

Check Also

लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादियों ने सोपोर के मुख्य चौक पर पुलिस की नाका पार्टी पर दिनदिहाड़े किया हमला,2 जवान शहीद,3 नागरिकों की मौत attacknews.in

बारामूला, 12 जून। उत्तरी कश्मीर के सोपोर में शनिवार को जम्मू-कश्मीर पुलिस पर आतंकवादी हमले …

जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर को उड़ाने की साजिश नाकाम:सुरक्षा बलों ने शक्तिशाली आईईडी का पता लगा और निष्क्रिय कर एक बड़ा विस्फोट होने से रोका attacknews.in

  श्रीनगर 05 जून । जम्मू-कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर में सुरक्षा बलों ने शनिवार …

संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट में पाकिस्तान और अफगानिस्तान अल-कायदा के कट्टर आतंकवादियो की पनाहगाह;संगठन का सरगना आयमन मोहम्मद रबी अल-जवाहिरी भी यही कहीं छिपा है attacknews.in

  संयुक्त राष्ट्र, पांच जून । संयुक्त राष्ट्र की एक रिपोर्ट के मुताबिक आतंकवादी संगठन …

पुलवामा जिले के त्राल में आतंकवादियों ने की भाजपा पार्षद की हत्या attacknews.in

  श्रीनगर 02 जून । केन्द्र शासित जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के त्राल में बुधवार …

उत्तर प्रदेश और देश के अन्य हिस्सों में आतंकवादी घटनाओं की साजिश रचने में हिजबुल मुजाहिदीन की सहायता करने वाले सहयोगियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल attacknews.in

नयी दिल्ली, 29 मई ।राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने उत्तर प्रदेश और देश के अन्य …