इंदौर, 25 मार्च । मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में कोरोना के बढ़ते हुए मामलों के मद्देनजर रविवार के साथ-साथ आगामी सोमवार को होलिका उत्सव और शब्बे ए बारात के उत्सव पर लॉकडाउन रहेगा।
कलेक्टर मनीष सिंह ने आज जिले की आपदा प्रबंधन समिति की बैठक के पश्चात लिए गए निर्णयों की जानकारी संवाददाताओं को देते हुए बताया कि हमारा उद्देश्य आगामी दिनों में सपूर्ण लॉकडाउन की बन रही संभावित स्थिति से बचना है लिहाजा हमें कुछ आंशिक कठोर निर्णय लेने की आज जरूरत है।
इंदौर में कोविड केयर अस्पतालों में बाइस सौ रोगियों का हो रहा इलाज
मध्यप्रदेश के सर्वाधिक कोरोना प्रभावित इंदौर जिले में संक्रमितों के लिए 49 निजी और 4 शासकीय अस्पतालों के कुल आरक्षित 3965 बिस्तरों में से 57 फीसदी यानी 2264 बिस्तर रोगियो से भरे हुए है, जबकि तीन अलग अलग श्रेणियाँ के आरक्षित इन बिस्तरों में 1701 बिस्तर अब भी रिक्त हैं।
कोरोना कंट्रोल रूम प्रभारी डॉ. अनिल डोंगरे ने ‘ बताया कि कोरोना के बढ़ते प्रभाव के मद्देनजर प्रतिदिन कोविड-19 समर्पित बिस्तरों की संख्या बढ़ाई जा रही हैं। उन्होंने बताया कि जिले में गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) के 777 बिस्तर, उच्च निर्भरता इकाई (एचडीयू) के 830 बिस्तर, ऑक्सीजन के 1657 बिस्तर और आईसोलेशन के 716 बिस्तरों को आरक्षित किया गया है। चार अलग-अलग श्रेणियों में सभी आवश्यक संसाधनों परिपूर्ण इन बिस्तरों पर संक्रमितम, संदेही और असंक्रमित श्रेणी के रोगियों का उपचार जारी है।
इंदौर में रिकार्ड 584 कोरोना के नए मामले, 2 की मौत
मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में कोरोना के 584 नए मामले सामने आने के अलावा दो संक्रमितों की उपचार के दौरान मौत दर्ज की गयी है।
आधिकारिक जानकारी अनुसार बुधवार तक जिले के 904178 कोरोना के सेम्पल को जांचा गया। जांचे गए सेम्पल में 65957 संक्रमित सामने आए है। इन संक्रमितों में से उपचार के बाद 62485 को स्वस्थ करार दिया गया है। उपचार के दौरान अब तक कुल 949 संक्रमित यहां के अस्पतालों में दम तोड़ चुके हैं। कल 299 संक्रमितों को स्वस्थ करार दिए जाने के बाद यहां एक्टिव केस की संख्या 2523 तक जा पहुंची हैं।