इंदौर 24 अक्टूबर । सांवेर रोड इंडस्ट्रियल एरिया में एक बार फिर प्लास्टिक फैक्ट्री में भीषण आग लग गयी, आग इतनी भीषण थी कि इससे उठने वाला धुंआ कई किलोमीटर दूर से ही नजर आ रहा था, आग पर काबू पाने के लिए 7 दमकल लगी हैं, जो कई घंटो तक आग पर काबू नहीं पा सकी हैं।
आगजनी की यह घटना ई सेक्टर स्थित प्लास्टिक फैक्ट्री में हुई है, बताया जा रहा है कि यह शॉर्ट सर्किट की वजह से फैक्ट्री में आग लगी है, जिस वक्त फैक्ट्री में आग लगी थी, तब 30 से अधिक कर्मचारी वहां काम कर रहे थे, हालांकि किसी भी तरह की जनहानि होने से पहले उन्हें बाहर निकाल लिया गया, फैक्ट्री में प्लास्टिक दाना बनाने का काम होता है, ऐसे में वहां बड़ी मात्रा में प्लास्टिक स्क्रैप रखा हुआ था।
इसमें लगी आग पर काबू पाने में फायर ब्रिगेड को कड़ी मशक्कत करना पड़ी, आग पर काबू पाने के लिए फैक्ट्री के चारो ओर से दमकल की मदद से आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया, आग पर काबू पाते समय फायर ब्रिगेड के पास संसाधनों की कमी नजर आई, कई टैंकर पानी और फोम डालने के बावजूद कई घंटों तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका, फैक्ट्री में आगे की ओर से जेसीबी मशीन, जबकि साइड से फैक्ट्री की दीवार तोड़कर आग पर काबू पाने का प्रयास किया जाता रहा ।
आग की वजह से फैक्ट्री का टीन शेड भी पूरी तरह से नष्ट हो गया है, जिस तरह की आग लगी है, उससे माना जा रहा है कि देर रात तक इस पर कुछ हद तक काबू पाया जा सकेगा, आग की वजह से पूरे इलाके में अफरा-तफरी मची है, हजारों की तादाद में सठिय रहवासी सड़कों पर उतर आये, पूरे घटनाक्रम में यह भी लापरवाही सामने आई है कि फैक्ट्री में आग बुझाने वाले संयंत्र और संसाधन ही मौजूद नहीं थे।
attacknews