इंदौर, 27 मार्च । मध्यप्रदेश के कोरोना हॉट स्पॉट लगभग 32 लाख की आबादी वाले इंदौर जिले में 9 लाख से ज्यादा आयुष्मान भारत योजना के तहत पंजीकृत नागरिकों के लिए निजी अस्पतालों के 420 बिस्तर और 11 लाख से अधिक आर्थिक रूप से असक्षम निर्धन वर्ग के नागरिकों के लिए जिले के शासकीय अस्पतालों में एक हजार से ज्यादा कोरोना समर्पित बिस्तरों को आरक्षित रखा गया हैं, हालांकि इन अस्पतालों में इलाज में लगने वाले महंगे इंजेक्शन का खर्च रोगियों को स्वयं वहन करना हैं।
जिले के कोरोना प्रबंधन के नोडल अधिकारी डॉ आमित मालाकार ने बताया कि जिले के छह चिन्हित निजी कोविड केयर केंद्रों में केवल उन्ही संक्रमितों, संदेहियों और असंक्रमितों को निशुल्क उपचार मिल सकेगा जो आयुष्मान भारत योजना के तहत पंजीकृत हैं। शेष आर्थिक रूप से असक्षम संक्रमितों, संदेहियों और असंक्रमितों को निशुल्क उपचार के लिए जिले के चार शासकीय अस्पतालों में एक हजार से ज्यादा बिस्तर उपलब्ध हैं।