इंदौर बना ” कूड़ा मुक्त पांच सितारा ” शहर साथ में राजकोट,नवी मुंबई शामिल,दिल्ली को मिली तीन सितारा रेटिंग attacknews.in

नयी दिल्ली, 19 मई । केंद्र ने अंबिकापुर (छत्तीसगढ़), राजकोट, सूरत, मैसूर, इंदौर और नवी मुंबई को मंगलवार को ‘कूड़ा मुक्त पांच सितारा शहर’ घोषित किया।स्वच्छ भारत अभियान के तहत कूडा – कचरा मुक्त शहरों की वरीयता में छह शहरों को पांच सितारा स्तर प्रदान किया गया है जिनमें अम्बिकापुर, राजकोट, सूरत, मैसूरु, इंदौर और नवीं मुंबई शामिल है। इसके अलावा 65 शहरों को तीन सितारा और 70 शहरों में एक सितारा स्तर दिया गया है।

केंद्रीय आवास एवं शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कूड़ा मुक्त शहरों की स्टार रेटिंग के परिणामों की घोषणा की।यहां ‘‘ कूडा कचरा मुक्त शहर आकलन वर्ष 2019-20” जारी करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ के अम्बिकापुर, गुजरात के राजकोट और सूरत, कर्नाटक के मैसुरु, मध्यप्रदेश के इंदौर और महाराष्ट्र के नवीं महाराष्ट्र को पांच सितारा स्तर पर दिया गया है।

मंत्रालय ने जनवरी में इस आशय का अभियान शुरू किया था जिसका उद्देश्य साफ सफाई को प्रोत्साहन देना था। आकलन में 65 शहरों को तीन सितारा और 70 शहरों को एक सितारा स्तर दिया गया है।

उन्होंने कहा कि करनाल, नयी दिल्ली, तिरुपति, विजयवाड़ा, चंडीगढ़, भिलाई नगर और अहमदाबाद ‘तीन सितारा कूड़ा मुक्त रेटिंग’ वाले शहरों में हैं।

वहीं दिल्ली छावनी, वडोदरा, रोहतक उन शहरों में शामिल हैं जिन्हें कूड़ा मुक्त होने के संबंध में एक सितारा दिया गया है।