Home / स्वास्थ्य / देश के सुरक्षा बलों में कोरोना से जारी है मौत का सिलसिला:बीएसएफ में तीसरी मौत, सीआईएसएफ में 5 मौत और सीआरपीएफ में 4 मौत, सैकड़ों जवान संक्रमित attacknews.in

देश के सुरक्षा बलों में कोरोना से जारी है मौत का सिलसिला:बीएसएफ में तीसरी मौत, सीआईएसएफ में 5 मौत और सीआरपीएफ में 4 मौत, सैकड़ों जवान संक्रमित attacknews.in

नयी दिल्ली 10 जून ।देश की सीमाओं के प्रहरी सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक और जवान की मंगलवार को कोरोना संक्रमण के कारण मौत हो गयी। इस वायरस के संक्रमण से बल में यह तीसरी मौत हुई है इससे पहले भी दो जवानों की मौत हो चुकी है।

बीएसएफ के 100 जवानों का अभी भी कोरोना संक्रमण के लिए विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है। अब तक 435 जवान संक्रमण के बाद ठीक हो चुके हैं।

कोविड-19 से सीआईएसएफ अधिकारी की मौत

नयी दिल्ली से , नौ जून की रिपोर्ट है कि,केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के एक अधिकारी की कोविड-19 से मौत हो गई जिसके बाद सीआईएसएफ में इस बीमारी से मरने वाले कर्मियों की संख्या बढ़कर पांच हो गई है।

अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) के कर्मियों में कोविड-19 से होने वाली यह 13वीं मौत है।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मृतक हेड कांस्टेबल चौधरी नरसिंह भाई मध्य प्रदेश के खरगोन जिले के बरवाहा में स्थित बल की पहली रिजर्व बटालियन में तैनात थे।

अधिकारी ने कहा, “हेड कांस्टेबल की कोरोना वायरस से सोमवार को मौत हो गई। उन्हें रक्त संबंधी बीमारी के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया था और उनकी एक बड़ी सर्जरी हुई थी।”

सीआईएसएफ में महामारी से होने वाली यह पांचवीं मौत है।

कोविड-19 से केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) में चार, सीमा सुरक्षा बल में दो और सशस्त्र सीमा बल और भारत तिब्बत सीमा पुलिस में एक-एक कर्मी की मौत हो चुकी है।

प्राप्त आंकड़ों के अनुसार छह जून तक सीएपीएफ के पांच बलों, राष्ट्रीय सुरक्षा गारद और राष्ट्रीय आपदा मोचन बलों के कुल मिलाकर 1,670 कर्मी संक्रमित पाए गए हैं।

संक्रमण के कुल मामलों में से छह जून तक 1,157 मरीज ठीक हो चुके हैं और 510 से अधिक कर्मी विभिन्न अस्पतालों में भर्ती हैं।

सीआरपीएफ में कोविड-19 से एक और मौत

उधर देश के सबसे बड़े अर्धसैनिक बल ‘केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ)’ में कोविड-19 से एक और मौत हुई है, जिससे कोरोना वायरस संक्रमण के कारण जान गंवाने वाले सीआरपीएफ कर्मियों की कुल संख्या चार हो गई है।

अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

कश्मीर में तैनात सीआरपीएफ के एक जवान ने कोविड-19 संक्रमण के कारण दम तोड़ दिया।

अधिकारियों ने बताया कि अनंतनाग में 90वीं बटालियन में एक नर्सिंग सहायक के रूप में कार्यरत एक जवान की रविवार रात श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर आयुर्विज्ञान संस्थान में मौत हो गई।

उसे पांच जून को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया था। सांस लेने में तकलीफ होने की गंभीर समस्या के साथ उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

अधिकारियों ने बताया कि जवान उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद का रहने वाला था और 1996 में सीआरपीएफ में शामिल हुआ था।

सीआरपीएफ में कोविड-19 के कारण यह चौथी मौत है, जबकि पूरे केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) या अर्धसैनिक बलों में 12वीं मौत है।

केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के चार जवानों की संक्रमण के कारण मौत हो चुकी है, जबकि सीमा सुरक्षा बल के दो जवानों और सशस्त्र सीमा बल तथा भारत-तिब्बत सीमा पुलिस के एक-एक जवान की मौत हुई है।

नवीनतम आंकड़ों के अनुसार, सीएपीएफ में कोरोना वायरस के 1,550 से अधिक मामले हैं, जिनमें से 1,100 से अधिक कर्मी ठीक हो चुके हैं।

About Administrator Attack News

Dr.Sushil Sharma Admin/Editor

Check Also

बजाज फाउंडेशन का दिल्ली-एनसीआर में ऑक्सीजन कांसेंट्रेटर की निःशुक्ल डोरस्टेप डिलीवरी का आपातकालीन कार्यक्रम शुरू attacknews.in

गुरूग्राम, 17 मई । देशभर में कोरोना वायरस के मामलों के मद्देनज़र गैर-लाभकारी संगठन बजाज …

मध्यप्रदेश में सोमवार को कम।हुआ संक्रमण:5 हजार से अधिक कोरोना के नये मरीज मिले, 77 की मौत;अबतक संक्रमितों की संख्या 7,37306 और मृतकों की संख्या 7069 हुई attacknews.in

भोपाल, 17 मई । मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण की लहर के बीच आज पांच हजार …

मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण दर घटकर 9% और रिकवरी रेट बढ़कर 87% होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शिवराज सिंह चौहान ने दूरभाष पर कोरोना की स्थिति से अवगत कराया attacknews.in

भोपाल, 17 मई मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण दर (पॉजीटिविटी रेट) घटकर नौ प्रतिशत पर पहुंचने …

क्या है ब्लैक फंगस या फंगल संक्रमण या म्यूकोर्मिकोसिससे, कैसे होता है?इसका कोरोना से क्या संबंध है?सामान्य लक्षण क्या हैं इलाज कैसे किया जाता है?और इसे कैसे रोकें? attacknews.in

नईदिल्ली 17 मई ।अब जब हम खुद को कोविड-19 से बचाने और उससे लड़ने की …

शिल्पा मेडिकेयर ने डॉ रेड्डीज के साथ स्पुतनिक वी वैक्सीन के विनिर्माण के लिए समझैता किया,1 साल में 10 करोड़ खुराकें करना है तैयार attacknews.in

नयी दिल्ली, 17 मई । दवा कंपनी शिल्पा मेडिकेयर ने सोमवार को कहा कि उसकी …