नयी दिल्ली, 10 सितंबर । भारत ने सैन्य बलों के आधुनिकीकरण और क्षेत्र में प्रतिद्वंद्वियों के प्रति उनकी लड़ाकू क्षमता बढाने के लिए अगले पांच से सात साल में 130 अरब डॉलर खर्च करने का खाका तैयार किया है। इस बारे में एक आधिकारिक दस्तावेज से जानकारी मिली है और सैन्य सूत्रों ने बताया है ।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि योजना के तहत विभिन्न हथियारों, मिसाइलों, वायु रक्षा प्रणाली, लड़ाकू विमानों, पनडुब्बी और युद्धपोत, ड्रोन, निगरानी उपकरण की खरीदारी और कृत्रिम बुद्धिमता के व्यापक इस्तेमाल के लिए संरचना विकसित किये जाने हैं ।
पिछले 10-15 साल में जीडीपी की तुलना में भारत का खर्च अपेक्षाकृत स्थिर रहा है, लेकिन इसी अवधि में चीन ने रक्षा बजट में जबरदस्त बढोतरी की है।
आधिकारिक दस्तावेज में कहा गया, ‘‘सरकार सभी सशस्त्र बलों के लिए अगले पांच-सात वर्षों में बेड़े के आधुनिकीकरण पर 130 अरब डॉलर खर्च करेगी।’’
विभिन्न सैन्य सूत्रों ने कहा कि सरकार का लक्ष्य क्षमता बढ़ाने में निवेश करना है ताकि सैन्य बल चीन या पाकिस्तान से किसी भी मुमकिन खतरे से असरदार तरीके से निपट सकें।
पिछले महीने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने थल सेना, वायु सेना और नौसेना के बीच समन्वय बढ़ाने के लिए चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) पद बनाने के लंबित प्रस्ताव को मंजूरी देने की घोषणा की थी ।
सूत्रों ने बताया कि तीनों बलों में आधुनिकीकरण अभियान को लागू करने में सीडीएस महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेंगे ।
सूत्रों ने बताया कि बाह्य अंतरिक्ष में भारत को सैन्य ताकत के रूप में स्थापित करना योजना का एक महत्वपूर्ण पहलू होगा ।
उन्होंने कहा कि फिलहाल सरकार की प्राथमिकता भारतीय सेना के लिए 2600 इनफैन्ट्री कॉम्बैट वाहनों, 1700 फ्यूचर रेडी कॉम्बैट वाहनों और वायु सेना के लिए 110 बहुउद्देश्यीय लड़ाकू विमानों की आपूर्ति का रास्ता तैयार करने सहित लंबित प्रस्तावों को लेकर है।
एक सूत्र ने बताया कि इनफैन्ट्री का आधुनिकीकरण महत्वपूर्ण विषय है।
सूत्रों ने बताया कि सरकार इससे वाकिफ है कि चीन अपनी वायु और नौसैन्य क्षमता में इजाफा कर रहा है। भारतीय वायु सेना और भारतीय नौसेना की क्षमता प्रतिद्वंद्वियों की तरह मजबूत करने का लक्ष्य है।
संचालन क्षमता बढाने के लिए नौसेना अगले तीन-चार वर्षों में 200 जहाजों, 500 विमानों और 24 अटैक पनडुब्बी हासिल करने की योजना को पहले ही अंतिम रूप दे चुकी है। वर्तमान में नौसेना के पास 132 जहाज, 220 विमान और 15 पनडुब्बी हैं ।
सूत्रों ने बताया कि सरकार वायु सेना की संपूर्ण लड़ाकू क्षमता में महत्वपूर्ण बढोतरी को लेकर भी प्रतिबद्ध है और विस्तृत योजना को अंतिम रूप दिया जा रहा
Tags Attack News
Check Also
भोपाल में RSS के सरकार्यवाह श्री दत्तात्रेय होसबाले ने भारत को परम वैभव पर पहुंचाने के लिए बताएं संघ के दो मुख्य काम और कहा:विश्वगुरु भारत अर्थात अपनी खुशहाली के साथ विश्व का कल्याण attacknews.in
भोपाल में RSS के सरकार्यवाह श्री दत्तात्रेय होसबाले ने भारत को परम वैभव पर पहुंचाने के लिए बताएं संघ के दो मुख्य काम और कहा:विश्वगुरु भारत अर्थात अपनी खुशहाली के साथ विश्व का कल्याण
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश की बागडोर युवाओं को संभालने के लिए तैयार रहने को कहा attacknews.in
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश की बागडोर युवाओं को संभालने के लिए तैयार रहने को कहा
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को और चार महीने मार्च 2022 तक विस्तार देने को मंजूरी दी,सभी लाभार्थियों को प्रति व्यक्ति, प्रति माह 5 किलो अनाज निःशुल्क attacknews.in
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को और चार महीने मार्च 2022 तक विस्तार देने को मंजूरी दी,सभी लाभार्थियों को प्रति व्यक्ति, प्रति माह 5 किलो अनाज निःशुल्क
CBSE की परीक्षा में पंजाबी भाषा के बारे में झूठ बोलकर फंसे चरणजीत सिंह चन्नी,अधिकारी ने स्पष्ट किया;क्षेत्रीय भाषाओं को 10वीं, 12वीं कक्षा की टर्म-1 परीक्षा में लघु विषय श्रेणी में रखा गया attacknews.in
CBSE की परीक्षा में पंजाबी भाषा के बारे में झूठ बोलकर फंसे चरणजीत सिंह चन्नी,अधिकारी ने स्पष्ट किया;क्षेत्रीय भाषाओं को 10वीं, 12वीं कक्षा की टर्म-1 परीक्षा में लघु विषय श्रेणी में रखा गया
PM नरेन्द्र मोदी ने बताया: एमएसपी पर किसानों से अब तक की सबसे बड़ी खरीद,धान किसानों के खातों में ₹ 1,70,000 करोड़ और गेहूं किसानों को ₹ 85,000 करोड़ सीधे भेजे गए attacknews.in
PM नरेन्द्र मोदी ने बताया:एमएसपीपर किसानों से अब तक की सबसे बड़ी खरीद,धान किसानों के खातों में ₹ 1,70,000 करोड़ और गेहूं किसानों को ₹ 85,000 करोड़ सीधे भेजे गए