नयी दिल्ली , 28 जून । दक्षिण पश्चिम मॉनसून तय समय से एक दिन पहले दिल्ली पहुंच गया है। यह जानकारी भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने दी है।
मौसम विभाग में अतिरिक्त महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने कहा कि अगले दो – तीन दिनों में यह पूरे देश को कवर कर लेगा यानी तय समय से एक पखवाड़े पूर्व ही पूरे देश में मॉनसून छा जाएगा।
दिल्ली में मॉनसून सामान्यत : 29 जून को पहुंचता है जबकि पश्चिम राजस्थान के श्रीगंगानगर में यह सबसे अंत में 15 जुलाई को पहुंचता है।
आईएमडी ने कहा , ‘‘ दक्षिण – पश्चिम मॉनसून गुजरात के कुछ अन्य हिस्सों , पूर्वी राजस्थान के अधिकतर हिस्से , पश्चिम राजस्थान के कुछ हिस्से , पूरे हरियाणा , चंडीगढ़ , दिल्ली , पश्चिम उत्तरप्रदेश के शेष हिस्से , उत्तराखंड , हिमाचल प्रदेश और पंजाब में पहुंच गया है। ’’
साथ ही आईएमडी ने कहा , ‘‘ दक्षिण पश्चिम मॉनसून के उत्तर अरब सागर , गुजरात , राजस्थान और पूरे देश में अगले दो – तीन दिनों में पहुंचने के लिए अनुकूल स्थिति बन रही है। ’’
इस वर्ष मॉनसून तय समय से तीन दिन पहले 28 जून को केरल पहुंचा।attacknews.in