नयी दिल्ली, 06 दिसंबर । सरकार ने आज इस बात की पुष्टि की कि मंगलवार को नाईजीरिया के पास समुद्र में समुद्री डाकुओं ने एक मालवाहक पोत को अगुवा कर लिया है और उसमें सवार चालक दल के 18 भारतीय सदस्यों को एक टापू पर बंधक बना कर रखा है।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने यहां नियमित ब्रीफिंग में कहा कि तीन दिसंबर को नाईजीरिया के पास गहरे समुद्र में समुद्री डाकुओं ने मालवाहक पोत नावे कॉन्स्टेलेशन पर हमला करके उसे अगुवा कर लिया है। समुद्री डाकुओं ने नाईजीरिया के बोनी टापू पर उन्हें बंधक बना रखा है।
नित्यानंद के बारे में सभी देशों को सूचना भेजी
विदेश मंत्रालय ने भगोड़े संन्यासी नित्यानंद के बारे में दुनिया भर में अपने मिशनों के माध्यम से सभी देशों को जानकारी दे दी है और उसे शरण नहीं देने का अनुरोध किया है।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने यहां कहा कि विदेश मंत्रालय के पास इस मामले के दो पहलू हैं। एक पासपोर्ट का मामला है जो अक्टूबर 2008 में बना था और 2018 में खत्म होना था लेकिन विदेश मंत्रालय ने शिकायत मिलने पर मियाद खत्म होने से काफी पहले ही पासपोर्ट रदद् कर दिया था। बाद में जब उसने दोबारा पासपोर्ट बनवाने की कोशिश की तो पुलिस रिपोर्ट नकारात्मक होने के कारण नहीं जारी किया गया।
ज्ञातव्य है कि स्वामी नित्यानंद ने इक्वाडोर के निकट द्वीप पर हिन्दू राष्ट्र कैलाश गठित किया है ।
मोदी-आबे वार्षिक बैठक 15-17 दिसंबर को पूर्वोत्तर में
भारत-जापान 14वीं वार्षिक शिखर बैठक 15 से 17 दिसंबर के बीच होगी जिसमें शामिल होने के लिए जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे भारत आएंगे।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि 14वीं भारत जापान वार्षिक शिखर बैठक 15 से 17 दिसंबर को होगी। बैठक के स्थान के बारे में बाद में जानकारी दी जाएगी।