Home / Fashion / Health & Fitness / भारत में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या में एक पखवाड़े से लगातार कमी के बाद अब यह फिर से एक हजार से पार हो गयी attacknews.in

भारत में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या में एक पखवाड़े से लगातार कमी के बाद अब यह फिर से एक हजार से पार हो गयी attacknews.in

नयी दिल्ली 18 अक्टूबर । देश में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या में एक पखवाड़े से लगातार कमी के बाद अब यह फिर से एक हजार से पार हो गयी है हालांकि इस बीमारी से मुक्त होने वालों की तादाद में निरंतर बढ़ोतरी के साथ सक्रिय मामलों में गिरावट का सिलसिला जारी है और इसकी दर 10.45 फीसदी पर आ गयी।

अक्टूबर की शुरुआत में मृतकों की संख्या 1000 से अधिक रही लेकिन तीन अक्टूबर के बाद इसमें गिरावट आती गयी और 15 दिनों से इनकी संख्या औसतन 600 से 900 के बीच रही लेकिन रविवार को यह संख्या फिर एक हजार से ऊपर हो गयी।

केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से रविवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 1033 संक्रमितो की मौत के साथ इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 1.14 लाख हो गयी। इसी अवधि में 72,614 लोगों ने कोरोना को मात दी है और इसे मिलाकर देश में अब तक करीब 66 लाख मरीज कोरोनामुक्त हो चुके हैं। नये मामलों में कमी आने से सक्रिय मामले 11,776 घटकर 7.83 लाख रह गये। इस दौरान 61,871 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि होने के बाद इनका आंकड़ा 74.94 लाख हो गया।

देश में स्वस्थ होने वालों की दर 88 प्रतिशत हो गयी है जबकि मृत्यु दर अभी 1.52 फीसदी है।

कोरोना महामारी से सबसे अधिक प्रभावित महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले 4442 कम होकर 1.85 लाख रह गये हैं जबकि 463 की मौत होने से मृतकों की संख्या 41,965 हो गयी है। इस दौरान 14,238 लोग संक्रमणमुक्त हुए जिससे स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 13.58 लाख हो गयी।

दक्षिणी राज्य कर्नाटक में पिछले 24 घंटों के दौरान मरीजों की संख्या में 1780 की कमी से सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 1.10 लाख हो गई हैं। राज्य में मृतकों का आंकड़ा 10,427 पर पहुंच गया है तथा अब तक 6.37 लाख लोग स्वस्थ हुए हैं। आंध्र प्रदेश में इस दौरान मरीजों की संख्या 1877 कम होने से सक्रिय मामले 38,979 रह गये। राज्य में अब तक 6406 लोगों की मौत हुई है। वहीं कुल 7.35 लाख लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं।

आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में इस दौरान 843 मरीज कम हुए हैं जिससे सक्रिय मामले 34,420 हो गये हैं तथा इस महामारी से 6629 लोगों की मौत हुई है जबकि 4.11 लाख मरीज ठीक हुए हैं।

तमिलनाडु में सक्रिय मामलों की संख्या 40,192 गयी है तथा 10,586 लोगाें की मौत हुई है। वहीं राज्य में अब तक 6.32 लाख संक्रमणमुक्त हुए हैं।

केरल में सक्रिय मामले 96,100 हो गये तथा 1139 लोगों की मौत हुई है जबकि स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 2.36 लाख गयी है। ओडिशा में सक्रिय मामले 20,997 गये हैं और 1121 लोगों की मौत हुई है जबकि रोगमुक्त लोगों की संख्या 2.44 लाख हो गयी है।

राजधानी दिल्ली में इस दौरान सक्रिय मामले में 70 की बढ़ोतरी हुई है जिससे यह संख्या 22,884 हो गयी है। वहीं संक्रमण के कारण मरने वालों की संख्या 5981 हो गयी है तथा अब तक करीब तीन लाख मरीज रोगमुक्त हुए हैं।

तेलंगाना में कोरोना के 22,050 सक्रिय मामले हैं और 1271 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 1.98 लाख लोग इस महामारी से ठीक हुए है। पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस के 33,121 सक्रिय मामले हैं तथा 5992 लोगों की मौत हुई है, वहीं अब तक 2.77 लाख स्वस्थ हुए हैं।

पंजाब में सक्रिय मामलों की संख्या 6230 हो गयी है तथा संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या बढ़कर 1.16 लाख रह गयी है जबकि अब तक 3999 लोगों की मौत हो चुकी है। मध्य प्रदेश में सक्रिय मामलों की संख्या 13,698 है तथा 1.42 लाख मरीज स्वस्थ हुए हैं जबकि 2753 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है।
गुजरात में सक्रिय मामले 14,565 हैं तथा 3626 लोगों की मौत हुई है और 1.40 लाख लोग इस बीमारी से स्वस्थ भी हुए हैं। बिहार में सक्रिय मामले 10,848 हो गये हैं। राज्य में 990 लोगों की मौत हुई है जबकि 1.91 लाख लोग संक्रमणमुक्त भी हुए हैं।

कोरोना महामारी से अब तक राजस्थान में 1735, हरियाणा में 1640, छत्तीसगढ़ में 1439, जम्मू-कश्मीर में 1372, उत्तराखंड में 924 , असम में 865, झारखंड में 832, पुड्डुचेरी में 574, गोवा में 538, त्रिपुरा में 329, हिमाचल प्रदेश में 265, चंडीगढ़ में 207, मणिपुर में 111, मेघालय में 75, लद्दाख में 68, सिक्किम में 59, अंडमान निकाेबार द्वीप समूह में 56, अरुणाचल प्रदेश में 30, नागालैंड में 27 तथा दादर-नागर हवेली एवं दमन-दीव में दो लोगों की मौत हुई है।

About Administrator Attack News

Dr.Sushil Sharma Admin/Editor

Check Also

बजाज फाउंडेशन का दिल्ली-एनसीआर में ऑक्सीजन कांसेंट्रेटर की निःशुक्ल डोरस्टेप डिलीवरी का आपातकालीन कार्यक्रम शुरू attacknews.in

गुरूग्राम, 17 मई । देशभर में कोरोना वायरस के मामलों के मद्देनज़र गैर-लाभकारी संगठन बजाज …

मध्यप्रदेश में सोमवार को कम।हुआ संक्रमण:5 हजार से अधिक कोरोना के नये मरीज मिले, 77 की मौत;अबतक संक्रमितों की संख्या 7,37306 और मृतकों की संख्या 7069 हुई attacknews.in

भोपाल, 17 मई । मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण की लहर के बीच आज पांच हजार …

मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण दर घटकर 9% और रिकवरी रेट बढ़कर 87% होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शिवराज सिंह चौहान ने दूरभाष पर कोरोना की स्थिति से अवगत कराया attacknews.in

भोपाल, 17 मई मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण दर (पॉजीटिविटी रेट) घटकर नौ प्रतिशत पर पहुंचने …

क्या है ब्लैक फंगस या फंगल संक्रमण या म्यूकोर्मिकोसिससे, कैसे होता है?इसका कोरोना से क्या संबंध है?सामान्य लक्षण क्या हैं इलाज कैसे किया जाता है?और इसे कैसे रोकें? attacknews.in

नईदिल्ली 17 मई ।अब जब हम खुद को कोविड-19 से बचाने और उससे लड़ने की …

शिल्पा मेडिकेयर ने डॉ रेड्डीज के साथ स्पुतनिक वी वैक्सीन के विनिर्माण के लिए समझैता किया,1 साल में 10 करोड़ खुराकें करना है तैयार attacknews.in

नयी दिल्ली, 17 मई । दवा कंपनी शिल्पा मेडिकेयर ने सोमवार को कहा कि उसकी …