Home / terrorism/ terrorist / भारत ने आतंकवाद पर जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाते हुए दाउद इब्राहिम कंपनी, लश्करे तैयबा,जैश ए मोहम्मद और इंडियन मुजाहिदीन के 18 व्यक्तियों को किया आतंकवादी घोषित attacknews.in

भारत ने आतंकवाद पर जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाते हुए दाउद इब्राहिम कंपनी, लश्करे तैयबा,जैश ए मोहम्मद और इंडियन मुजाहिदीन के 18 व्यक्तियों को किया आतंकवादी घोषित attacknews.in

नयी दिल्ली 27 अक्टूबर ।आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर सख्ती से आगे बढते हुए सरकार ने 18 और व्यक्तियों को आज गैर कानूनी गतिविधि (निवारण) अधिनियम 1967 के तहत आतंकवादी घोषित किया है।

गृह मंत्रालय ने आज यहां एक वक्तव्य जारी कर कहा कि 18 और व्यक्तियों को गैर कानूनी गतिविधि अधिनियम के तहत आतंकवादी घोषित कर इनके नाम इस अधिनियम की चौथी अनुसूची में शामिल करने का निर्णय लिया है।

आज जिन व्यक्तियों को आतंकवादी घोषित किया गया है उनमें से अधिकतर पाकिस्तान में सक्रिय हैं। इससे पहले भी तेहर व्यक्तियों को आतंकवादी घोषित किया जा चुका है । इस तरह अब तक सरकार ने कुल 31 व्यक्तियों को आतंकवादी घोषित किया है।

सरकार ने पिछले वर्ष अगस्त में इस अधिनियम में संशोधन कर यह प्रावधान किया था कि आतंकवाद की गतिविधियों में लिप्त व्यक्तियों को आतंकवादी घोषित किया जायेगा। इस संशोधन से पहले इस तरह की गतिविधियों में शामिल संगठनों को ही आतंकवादी संगठन घोषित किया जा सकता था।

केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से जिन 18 व्यक्तियों को इस सूची में शामिल किया गया है उसमें लश्कर-ए-तैयबा, इंडियन मुजाहिदीन, हिजबुल मुजाहिदीन, जैश-ए-मोहम्मद और डी कम्पनी के सदस्य शामिल हैं।

केन्द्र सरकार ने किसी व्यक्ति को आतंकवादी घोषित करने के प्रावधान को शामिल करने के लिए अगस्त 2019 में विधिविरुद्ध क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम 1967 मे संशोधन किया था।

इस संशोधन से पहले केवल संगठनों को ही आतंकवादी संगठन घोषित किया जा सकता था।

राष्ट्रीय सुरक्षा को सुदृढ़ करने की प्रतिबद्दता पर बल देते हुए और आतंकवाद के खिलाफ शून्य सहिष्णुता नीति के अंतर्गत मोदी सरकार ने आज जिन अठारह व्यक्तियों को आतंकवादी घोषित किया है उनके नाम इस प्रकार हैं-

(क)- लश्करे तैयबा से

1- साकिर मीर उर्फ साजिद मजीद उर्फ इब्राहिम शाह उर्फ वसी उर्फ खली उर्फ मोहम्मद वसीम।

2-यूसुफ मुजामिल उर्फ अहमद भाई उर्फ युसुफ मुजामिल बट्ट उर्फ हुरेरा भाई ।

3- अब्दुल रहमान मक्की उर्फ अब्दुर रहमान मक्की।

4- शाहिद महमूद रहमेतुल्ला।

5-फरहतुल्ला घोरी उर्फ अबु सुफियान उर्फ सरदार साहेब उर्फ फारु।

(ख)- जैश ए मोहम्मद से

6-अथर इब्राहिम उर्फ अहमद अली उर्फ मोहम्मद अली शेख।

7- अब्दुल राउफ असगर ।

8-यूसुफ अजहर उर्फ अजहर युसुफ।

9-शाहिद लतीफ उर्फ छोटा शाहिद भाई (ग)- हिजबुल मुजाहिदीन से।

10- सैयद मोहम्मद यूसुफ शाह उर्फ सैयद सलाहुद्दीन।

11-गुलाम नबी खान उर्फ अमीर खान।

12- जफ्फर हुसैन भट्ट।

(घ)- इंडियन मुजाहिदीन से

13-रियाज इस्माईल शाहबन्दी उर्फ रियाज भटकल उर्फ मोहम्मद रियाज ।

14- मोहम्मद इकबाल

(ड.)- डी कम्पनी से

15- शेख शकील उर्फ छोटा शकील ।

16- मोहम्मद अनीस शेख।

17- इब्राहिम मेमन उर्फ टाइगर मेमन।

18- जावेद चिकना।

उपरोक्त सभी व्यक्ति सीमा पार से आतंकवाद की विभिन्न घटनाओं में शामिल हैं और अपने घृणित कृत्यों से लगातार देश को अस्थिर करने का प्रयास करते रहे हैं। सम्बंधित कानून में संशोधन के बाद से केन्द्र सरकार ने अब तक सितम्बर 2019 में 4 व्यक्तियों और जुलाई 2020 में नौ व्यक्तियों को आतंकवादी नामजद किया था।

About Administrator Attack News

Dr.Sushil Sharma Admin/Editor

Check Also

लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादियों ने सोपोर के मुख्य चौक पर पुलिस की नाका पार्टी पर दिनदिहाड़े किया हमला,2 जवान शहीद,3 नागरिकों की मौत attacknews.in

बारामूला, 12 जून। उत्तरी कश्मीर के सोपोर में शनिवार को जम्मू-कश्मीर पुलिस पर आतंकवादी हमले …

जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर को उड़ाने की साजिश नाकाम:सुरक्षा बलों ने शक्तिशाली आईईडी का पता लगा और निष्क्रिय कर एक बड़ा विस्फोट होने से रोका attacknews.in

  श्रीनगर 05 जून । जम्मू-कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर में सुरक्षा बलों ने शनिवार …

संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट में पाकिस्तान और अफगानिस्तान अल-कायदा के कट्टर आतंकवादियो की पनाहगाह;संगठन का सरगना आयमन मोहम्मद रबी अल-जवाहिरी भी यही कहीं छिपा है attacknews.in

  संयुक्त राष्ट्र, पांच जून । संयुक्त राष्ट्र की एक रिपोर्ट के मुताबिक आतंकवादी संगठन …

पुलवामा जिले के त्राल में आतंकवादियों ने की भाजपा पार्षद की हत्या attacknews.in

  श्रीनगर 02 जून । केन्द्र शासित जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के त्राल में बुधवार …

उत्तर प्रदेश और देश के अन्य हिस्सों में आतंकवादी घटनाओं की साजिश रचने में हिजबुल मुजाहिदीन की सहायता करने वाले सहयोगियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल attacknews.in

नयी दिल्ली, 29 मई ।राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने उत्तर प्रदेश और देश के अन्य …