नईदिल्ली 1 जुलाई। आतंकवादी संगठन अलकायदा ने देश में बड़े रेल हादसे करवा कर आतंक फैलाने की साजिश रची है। इसका खुलासा सीआरपीएफ इन्टेलीजेंस के डीआईजी की ओर से रेलवे को भेजे गए अलर्ट से हुआ है।
इस रिपोर्ट के आने के बाद रेलवे में हाई अलर्ट जारी किया गया है। देश के सभी रेलवे स्टेशनों के अधिकारियों व कर्मचारियों को अलर्ट रहने के निर्देश जारी किए गए हैं।
सीआरपीएफ के डीआईजी इन्टेलीजेंस की ओर से जारी एक खुफिया रिपोर्ट में कहा गया है कि आतंकवादी संगठन अल-कायदा ने ‘इन्सपायर ट्रेन डीरेल आपरेशन नामक पत्रिका जारी की है। इस पत्रिका में आतंकी संगठन ने डीरेलमेंट टूल का डिजाइन घर में तैयार करने का तरीका और उसके जरिये ट्रेन डिरेल करने का तरीका बताया है।
इस खुफिया रिपोर्ट के बाद रेलवे प्रशासन ने सर्तकता के लिए हाई अलर्ट घोषित कर दिया है। सभी रनिंग कर्मचारियों को निर्देश दिए गए हैं कि ट्रेन संबंधी कार्य करते समय अत्यधिक सतर्कता बरतें। सिंगल लाइन सेक्शन में अपने एवं डबल लाइन सेक्शन में अपने तथा बराबर वाले ट्रैक पर भी नजर रखें। किसी भी प्रकार की असामान्य/ संदिग्ध वस्तु ट्रैक पर दिखे तो तुरंत कन्ट्रोल रूम को सूचना दें। रेल मुख्यालय से सभी कर्मचारियों की एक सप्ताह में काउंसलिंग करने का भी निर्देश जारी किया गया है।
इस सम्बन्ध में वरिष्ठ मण्डल विद्युत अभियंता/ परिचालन नई दिल्ली की ओर से सभी मुख्य लोको निरीक्षक, समस्त वरिष्ठ क्यू नियंत्रक/ लाबी, समस्त वरिष्ठ खण्ड अभियंता/ चालक स्टाफ आउटपिट को सर्तकता बरतने के निर्देश जारी किए गए हैं।attacknews.in