नयी दिल्ली,05 मई। देश में अब तक 16 करोड़ से अधिक लोगों को कोरोना वैक्सीन डोज दिए जा चुके है और मंगलवार तक कोविड-19 वैक्सीन के कुल 16,04,18,105 डोज लोगों को दिए गए ।
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार देश में पहली डोज के रूप में वैक्सीन के 13 करोड़ (13,00,03,255) से अधिक डोज लोगों को दिए गए हैं, जबकि दूसरी डोज के रूप में वैक्सीन की 3 करोड़ (3,04,14,880) से अधिक डोज दी जा चुकी हैं।
मंत्रालय के मुताबिक 12 राज्यों/केन्द्र शासित प्रदेशों में 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों को कोविड-19 वैक्सीन की कुल 6,62,619 खुराक दी जा चुकी है। कोविड-19 वैक्सीन की कुल 16,04,18,105 डोज में 94,61,633 स्वास्थ्य कर्मी (एचसीडब्ल्यू) शामिल हैं, जिन्होंने वैक्सीन की पहली डोज ली है, जबकि 63,20,945 स्वास्थ्यकर्मियों ने वैक्सीन की दूसरी डोज ली है। वहीं 1,35,59,294 फ्रंट लाइन वर्कर्स को वैक्सीन की पहली डोज दी जा चुकी है जबकि 73,21,052 फ्रंट लाइन वर्कर्स को वैक्सीन की दूसरी डोज दी गई है। टीकाकरण कार्यक्रम के अनुसार 60 वर्ष से अधिक आयु के 5,29,43,090 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज दी गई, जबकि इसी आयु वर्ग के 1,23,72,888 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज दी जा चुकी है।