Home / आतंकवाद / अलगाववादी नेता यासीन मलिक को केंद्रीय जेल भेजे जाने से पहले हिजबुल मुजाहिद्दीन ने जम्मू बस स्टैंड पर किये धमाके, 1 आतंकवादी गिरफ्तार , 1 की मौत, 32 घायल attacknews.in

अलगाववादी नेता यासीन मलिक को केंद्रीय जेल भेजे जाने से पहले हिजबुल मुजाहिद्दीन ने जम्मू बस स्टैंड पर किये धमाके, 1 आतंकवादी गिरफ्तार , 1 की मौत, 32 घायल attacknews.in

जम्मू, सात मार्च । जम्मू शहर के बीचों-बीच स्थित भीड़-भाड़ वाले एक बस स्टैंड इलाके में बृहस्पतिवार को हथगोले से किये गये धमाके में एक किशोर की मौत हो गई जबकि 32 लोग घायल हो गए। इस संबंध में आतंकी संगठन हिज्बुल मुजाहिदीन से संदिग्ध रूप से जुड़े एक हमलावर को गिरफ्तार किया गया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने कहा कि उत्तराखंड के हरिद्वार के निवासी 17 साल के मोहम्मद शरीक की अस्पताल में मौत हो गई। उसकी छाती पर चोट लगी थी। वह अस्पताल में भर्ती कराए गए 33 लोगों में शामिल था।

शाम को संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए जम्मू के पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) एम के सिन्हा ने कहा कि पुलिस ने नगरोटा के टोल प्लाजा से यासीन जावेद भट को पकड़ा है।

सिन्हा ने कहा कि वह कुलगाम में हिज्बुल मुजाहिदीन के जिला कमांडर फारूक अहमद भट के संपर्क में था। उसे सीसीटीवी फुटेज तथा चश्मदीदों के बयानों के आधार पर गिरफ्तार किया गया।

उन्होंने कहा कि पूछताछ के दौरान भट ने बताया कि उसने कुलगाम में फारूक भट से हथगोला प्राप्त किया था और वह सुबह जम्मू पहुंचा था।

पिछले साल मई से लेकर अब तक जम्मू बस स्टैंड इलाके में आतंकवादियों द्वारा हथगोले से किया गया यह तीसरा हमला है। सुरक्षा एजेंसियां इसे शहर में शांति एवं सौहार्द बिगाड़ने के प्रयास के तौर पर देख रही हैं।

उन्होंने कहा कि चार अन्य घायलों की हालत ‘‘गंभीर’’ है और इनमें से दो का डॉक्टरों ने ऑपरेशन किया है।

अधिकारियों ने कहा कि घायलों में कश्मीर के 11, बिहार के दो और छत्तीसगढ़ एवं हरियाणा का एक-एक व्यक्ति शामिल है।

सिन्हा ने बताया कि प्रारंभिक जांच से लगता है कि किसी ने दोपहर के वक्त बस स्टैंड इलाके में हथगोला फेंका जिससे विस्फोट हुआ।

तत्काल मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लेने वाले सिन्हा ने बताया कि विस्फोट के बाद बी सी रोड के आस-पास के इलाके की घेराबंदी की गई और हथगोला फेंकने वाले को पकड़ने के लिए बड़े स्तर पर तलाशी अभियान चलाया गया है।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि विस्फोट में बस स्टैंड पर खड़ी सरकारी बस को बहुत ज्यादा नुकसान हुआ और इस विस्फोट से लोगों में अफरा-तफरी मच गई।

आईजी ने कहा, “जब भी चौकसी ज्यादा होती है, हम जांच-पड़ताल सख्त कर देते हैं लेकिन किसी के उससे बच निकलने की आशंका रहती है और यह ऐसा ही मामला लग रहा है।”

अधिकारी ने कहा कि शहर में इस तरह के हमले का कोई स्पष्ट इनपुट नहीं था।

उन्होंने कहा, ‘‘सामान्य इनपुट हमेशा रहते हैं और तैनाती की जाती है। हमें जब भी इनपुट मिलता है तो हम इस पर काम करते हैं लेकिन इस बारे में कोई स्पष्ट इनपुट नहीं था।’’

उन्होंने लोगों से शांति बनाए रखने का आग्रह करते हुए कहा, “निश्चित तौर पर मंशा सांप्रदायिक शांति एवं सौहार्द बिगाड़ने की थी।”

उन्होंने बताया कि पुलिस सबूत एकत्रित कर रही है और “हम निश्चित तौर पर उसे (हमलावर को) ढूंढ निकालेंगे।”

धमाके के फौरन बाद लोग सुरक्षित स्थानों की तरफ दौड़े और स्थिति सामान्य होने के बाद घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।

अधिकारियों ने बताया कि पुलिस गश्त दल फॉरेन्सिक विशेषज्ञों एवं खोजी कुत्तों के साथ घटनास्थल पर पहुंचा और हमलावर को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान शुरू किया गया।

संदिग्ध आतंकवादियों ने 28-29 दिसंबर को स्थानीय थाने की इमारत को निशाना बनाकर बस स्टैंड पर ग्रेनेड से हमला किया था। इससे सात महीने पहले बी सी रोड पर 24 मई 2018 को एक अन्य विस्फोट हुआ था जिसमें दो पुलिसकर्मी और एक आम नागरिक घायल हुआ था

पुलिस सूत्रों ने बताया कि राज्य की शीतकालीन राजधानी में राज्य सड़क परिवहन निगम के बाहर बस स्टैंड पर ग्रेनेड फेंककर विस्फोट किया गया था । निगम के बाहर बस में हुए हमले के बाद चारों ओर लोग दहशत में अपनी सुरक्षा के लिए इधर-उधर भागने लगे जिससे भगदड़ मच गई।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने हमले की जानकारी देते हुए  बताया कि हादसे वाले क्षेत्र को चारों तरफ से घेर लिया गया है। हमलावरों का पता लगाने के लिए खोजी कुत्तों की मदद ली जा रही है। सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने के साथ ही जगह-जगह तलाशी ली जा रही है।

गौरतलब है कि जेकेएलएफ प्रमुख यासीन मलिक पर पीएसए लगाये जाने के बाद उन्हें गुरुवार को जम्मू के केंद्रीय कारागार स्थानांतरित किया जाना था।

पिछले साल भी 29 दिसंबर को जनरल बस स्टैंड पर ग्रेनेड ब्लास्ट की घटना हुई थी जिसमें कोई घायल नहीं हुआ था।

attacknews.in

About Administrator Attack News

Dr.Sushil Sharma Admin/Editor

Check Also

लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादियों ने सोपोर के मुख्य चौक पर पुलिस की नाका पार्टी पर दिनदिहाड़े किया हमला,2 जवान शहीद,3 नागरिकों की मौत attacknews.in

बारामूला, 12 जून। उत्तरी कश्मीर के सोपोर में शनिवार को जम्मू-कश्मीर पुलिस पर आतंकवादी हमले …

जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर को उड़ाने की साजिश नाकाम:सुरक्षा बलों ने शक्तिशाली आईईडी का पता लगा और निष्क्रिय कर एक बड़ा विस्फोट होने से रोका attacknews.in

  श्रीनगर 05 जून । जम्मू-कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर में सुरक्षा बलों ने शनिवार …

संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट में पाकिस्तान और अफगानिस्तान अल-कायदा के कट्टर आतंकवादियो की पनाहगाह;संगठन का सरगना आयमन मोहम्मद रबी अल-जवाहिरी भी यही कहीं छिपा है attacknews.in

  संयुक्त राष्ट्र, पांच जून । संयुक्त राष्ट्र की एक रिपोर्ट के मुताबिक आतंकवादी संगठन …

पुलवामा जिले के त्राल में आतंकवादियों ने की भाजपा पार्षद की हत्या attacknews.in

  श्रीनगर 02 जून । केन्द्र शासित जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के त्राल में बुधवार …

उत्तर प्रदेश और देश के अन्य हिस्सों में आतंकवादी घटनाओं की साजिश रचने में हिजबुल मुजाहिदीन की सहायता करने वाले सहयोगियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल attacknews.in

नयी दिल्ली, 29 मई ।राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने उत्तर प्रदेश और देश के अन्य …